टांडा में गौहत्या के मामले में पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। इस वजह से हिंदू संगठनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर रोष जताया है। घटना के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए पंजाब में कई जगह दुकानें भी बंद रखी गई। सरकार को चेतावनी दी कि यदि जल्दी ही कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो वे पंजाब में संघर्ष शुरू कर देंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन की होगी।
लोगों ने मांग की कि गौहत्या के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें सबक मिले और वह भविष्य में ऐसा करने की हिम्मत न जुटा पाए। उनकी यह भी मांग है कि सड़कों पर बेसहारा घूम रहे गौवंश की सुरक्षा की ओर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। इन्हें गौशाला में रखा जाए। जहां इनकी देखभाल उचित तरीके से हो सके।
बता दें कि कल टांडा में बड़ी संख्या में गायों के शरीर के अंग मिले थे। आरोप है कि किसी ने गायों की हत्या कर शव यहां डाल दिए थे। बजरंग दल के संदीप ने बताया यह घटना किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। गायों की इतनी बेरहमी से हत्या की गई की देख देख कर कलेजा मुंह की ओर आ रहा है।
उन्होंने बताया कि घटना के 24 घंटे के बाद भी अभी तक पुलिस ने ठोस कार्यवाही नहीं की है। पुलिस के लिए यह सामान्य मामला है। क्योंकि ऐसा लग ही नहीं रहा कि पुलिस मामले को लेकर गंभीर है। होना तो यह चाहिए कि मामले की जांच तेज की जाए। सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की तलाश की जानी चाहिए। लेकिन जांच को वह गति नहीं दी जा रही है, जो कि देनी चाहिए। इसलिए अभी तक मामले में कुछ नहीं हुआ।
उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह की घटना को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह से कोई गो माता की हत्या कर दें, इसे सहन नहीं किया जाएगा।इसके खिलाफ पूरजोर और हर संभव आवाज उठाई जाएगी। यदि जल्दी ही पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने की दिशा में कुछ नहीं किया तो पूरे पंजाब में आंदोलन चलाया जाएगा। आज का रोष सिर्फ सांकेतिक है। इसके बाद भी यदि इस दिशा में कुछ नहीं होता तो हिंदू संगठन ठोस कदम उठाने पर मजबूर हो जाएंगे।
इस घटना को लेकर पंजाब में कई जगह कड़ा रोष जताया गया है। इधर पंजाब के मनोनीत सीएम भगवंत मान ने पुलिस को निर्देश दिए कि घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।
टिप्पणियाँ