केरल स्थित कोटमंगलम के पोथानीकाड थाने में एक ईसाई महिला ने अपने पति पर इस्लाम कबूल करवाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। शिकायत के मुताबिक महिला का कन्वर्जन के लिए उसे 40 दिन तक एक मजहबी जगह में रखा गया। खबरों के मुताबिक महिला की उम्र 20 साल है, जबकि असलम 33 साल का है। महिला ने अपने पति के परिवार वालों को भी इस मामले में साथी बताया है। पुलिस ने 7 दिसम्बर, 2021 को इस मामले में मामला दर्ज किया है। शिकायत में महिला के अनुसार, “मुझे जबरन पोन्नानी ले जाया गया। वहां मुझे एक इस्लामिक सेंटर में रखा गया। मुझ पर कन्वर्जन का दबाव बनाया जाता रहा। 40 दिनों तक कहीं निकलने नहीं दिया गया। मुझे किसी से सम्पर्क की भी इजाजत नहीं थी।”
मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए असलम और उसका पूरा परिवार न्यायालय गया था। उन्होंने आरोपों को झूठा बताते हुए अग्रिम जमानत की मांग की थी। 10 जनवरी को अदालत ने परिजनों को जमानत दे दी, लेकिन पति की याचिका को खारिज कर दिया।
पुलिस ने असलम और उसके परिवार वालों पर दहेज उत्पीड़न, गलत तरीके से बंदी बनाने और महिला का शील भंग करने की धाराएं लगाई हैं।
टिप्पणियाँ