बिहार में बांका की एक मस्जिद में हुए बम विस्फोट के बाद 11 जून की देर शाम अररिया जिले के भुनेश्वरी रामपुर गांव में बम विस्फोट हुआ है। यह गांव बैरगाछी थाना के अंतर्गत आता है। इस विस्फोट से मोहम्मद अफरोज नामक एक युवक घायल हुआ है।
बम विस्फोट से घायल हुआ युवक
ऐसा लगता है कि बिहार पर जिहादियों की नजर लग चुकी है। अभी कुछ दिन पहले ही बांका जिले की एक मस्जिद और मदरसे में हुए बम विस्फोट की छानबीन चल ही रही है कि अररिया जिल के भुनेश्वरी गांव के एक बगीचे में बम विस्फोट हो गया। इसमें मोहम्मद अफरोज नामक एक युवा घायल हुआ है, जिसका इलाज अररिया के जिला अस्पताल में चल रहा है।
घटना के बाद बैरगाछी थाना के प्रभारी हरेन्द्र कुमार दल—बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उस युवक को अस्पताल पहुंचाया। उस युवक के दाएं हाथ और जांघ पर गहरे घाव हैं। जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल पर दो जिंदा बम मिले हैं। पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि घायल युवक एक झोले में बम रखकर ले जा रहा था। इसी क्रम में उसका झोला एक निर्माणाधीन मकान के निकले छड़ से टकरा गया और बम विस्फोट हो गया।
अब पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आखिर वह युवक कहां से बम ला रहा था, कहां ले जा रहा था और उसका उद्देश्य क्या था!
उल्लेखनीय है कि अररिया अब संवेदनशील जिला हो चुका है। इस जिले की सीमा नेपाल और बांग्लादेश से लगती है। जिहादी और तब्लीगी जमात के लोगों की सक्रियता यहां जबर्दस्त बढ़ी है। किशनगंज के साथ ही यह जिला भी तस्करों को अड्डा बन चुका है। मुस्लिम और सेकुलर नेताओं ने इस जिले में बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
टिप्पणियाँ