महाराष्ट्र के पुणे जिले के दौंड तालुका से सांप्रदायिक झड़प की घटना सामने आई है। दौंड तालुका के यवत गांव में शुक्रवार (1 अगस्त) दोपहर को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई। आक्रोशित लोगों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी, जिसके बाद पुलिस को बेकाबू भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के आरोप में एक युवक को हिरासत में लिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तनाव की वजह पिछले हफ्ते (26 जुलाई) यवत गांव के नीलकंठेश्वर मंदिर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के साथ हुई छेड़छाड़ बताई जा रही है। छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा के अपमान के विरोध में आज सड़कों पर प्रदर्शन किया जा रहा था। इस दौरान हिंदुओं और कट्टरपंथियों में जमकर पथराव हुआ और आगजनी हुई, जिससे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई। स्थिति पर काबू पाने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुणे एसपी ग्रामीण संदीप सिंह ने मीडिया को बताया कि विवादित पोस्ट को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हुई है। गांव में एक सप्ताह पहले से ही स्थिति तनावपूर्ण थी। ऐसे में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के वायरल होने के बाद यह मामला और गरमा गया। ग्रामीण सड़कों पर उतर आए और कुछ युवकों ने एक ढांचे में तोड़फोड़ करने की कोशिश की, लेकिन इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह के स्टेटस और पोस्ट पर विश्वास न करें। उसमें दी गई जानकारी को प्रशासन और पुलिस को सौंपे, ताकि वे उसकी जांच कर सकें।
बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने से माहौल हिंसक हो गया है। पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण कर लिया है और इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है। आज यवत में साप्ताहिक बाजार लगता है, लेकिन तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए बाजार में भीड़ नहीं है।
टिप्पणियाँ