हाइलाइट्स
–पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के किसी भी नेता ने जंग नहीं रुकवाई
-ऑपरेशन सिंदूर जारी है। पाक ने दुस्साहस किया तो कड़ा जवाब दिया जायेगा
-कांग्रेस को मुद्दे आयात करने पड़ते हैं। कांग्रेस और उसके सहयोगी पाक के प्रपंच के प्रवक्ता बन चुके हैं
PM Narendra Modi’s speech in Lok Sabha: संसद के मानसून सत्र के सातवें दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष के सारे सवालों का एक-एक कर जवाब दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सारे देश ने वीरों के पराक्रम को सराहा लेकिन यह दुर्भाग्य है कि कांग्रेस का समर्थन हमारे वीरों के पराक्रम को नहीं मिला। उन्होंने कहा कि ये सत्र भारत के विजयोत्सव का सत्र है। भारत के गौरवगान का सत्र है। मैं कहना चाहूंगा कि ये विजयोत्सव दुश्मन को मिट्टी में मिलाने का है। ये विजयोत्सव सिंदूर की सौगंध पूरा करने का है। ये विजयोत्सव सेना के शौर्य और सामर्थ्य का प्रतीक है।140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति का प्रतीक है, जिन्हें भारत का पक्ष नहीं दिखता है, उन्हें मैं आईना दिखाने के लिए खड़ा हुआ हूं। आइए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभी तक के भाषण की 10 बड़ी बातें जानते हैं।
1-भारतीय सेना ने आतंकियों को ऐसा जवाब दिया कि वो कई वर्षों तक उसे याद रखेंगे।
2- 9 मई की आधी रात और 10 मई की सुबह हमारी मिसाइलों ने पाकिस्तान में प्रचंड प्रहार किया। पाकिस्तान घुटने पर आने पर मजबूर हो गया।
3- पाकिस्तान ने फोन करके डीजीएमओ (DGM0) से गुहार लगाई। बहुत मारा। ज्यादा मार झेलने की ताकत नहीं है। प्लीज हमला रोक दो।
4- हमने सटीक तरीके से ऑपरेशन सिंदूर के आतंकियों की नाभि पर प्रहार किया। सेना ने शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करके देश के सामर्थ्य का परिचय दिया।
5- भारत की सेना ने पाकिस्तान की सेना को चंद मिनटों में बता दिया कि हमारा लक्ष्य था, हमने लक्ष्य पूरा कर दिया। अगर पाकिस्तान समझदार होता तो आतंकियों के साथ खड़े होने की गलती न करता।
6- अगर हमने 10 सालों में ऐसी तैयारी न की होती तो हमें कितना बड़ा नुकसान हो सकता था। युद्ध के दौरान हमारी तीनों सेनाओं के बीच गजब का समन्वय था।
7- दुनिया के किसी भी देश ने अपनी आत्मरक्षा के लिए भारत को कार्रवाई करने से रोका नहीं है। सिर्फ तीन देश ही ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में बयान दिया था। दुनिया का समर्थन मिला, दुनिया के देशों का समर्थन मिला, लेकिन ये दुर्भाग्य है कि मेरे देश के पराक्रम को कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला।
8-ऑपरेशन सिंदूर जारी है। पाकिस्तान ने दुस्साहस किया तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा।
9-आज का भारत का आत्मविश्वास से भरा हुआ है। भारत आत्मनिर्भरता के मंत्र को लेकर पूरी शक्ति के साथ तेज गति से आगे बढ़ रहा है।
10-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में साफ किया कि दुनिया के किसी भी नेता ने ऑपरेशन सिंदूर रोकने के लिए नहीं कहा।
टिप्पणियाँ