दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर मंगलवार (22 जुलाई) को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान एयर इंडिया के विमान की सहायक पॉवर यूनिट में आग लग गई। ये विमान हांगकांग से दिल्ली आ रहा था। हादसे में किसी भी यात्री और क्रू मेंबर को कोई चोट नहीं पहुंची है। घटना के बाद सभी लोगों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया, लेकिन आग लगने के कारण विमान को नुकसान पहुंचा है।
इस हादसे के बाद एक बार फिर हवाई यात्रा करने वालों के मन में डर पैदा हो गया है। दरअसल, एयरलाइन कंपनी ने मंगलवार को बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की थी कि उसने अपने बोइंग 787 और 737 विमानों के बेड़े की फ्यूल कंट्रोल स्विच के लॉकिंग सिस्टम की अच्छी तरह से जांच कर ली है। इसमें किसी भी प्रकार की कोई भी खामी नहीं पाई गई है।
इससे पहले सोमवार (21 जुलाई) सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का AI2744 प्लेन लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया था। ये विमान कोच्चि से मुंबई आया था। मुंबई में भारी बारिश के कारण रनवे पर फिसलन थी, जिससे कारण विमान रनवे से 16 से 17 मीटर दूर घास पर चला गया। हालांकि इस हादसे में भी किसी यात्री या क्रू मेंबर्स को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था।
बता दें कि 12 जून 2025 को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-171 उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद ही क्रैश हो गई थी। इस हादसे में विमान में सवार 242 यात्रियों में से 241 की मौत हो गई, जबकि दुर्घटना स्थल पर 19 लोगों ने अपनी जान गंवाई। हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की जान भी चली गई थी।
टिप्पणियाँ