राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर दिए गए बयान के चलते कांग्रेस सांसद शशि थरूर आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। थरूर पर उनकी ही पार्टी के नेता तंज कस रहे हैं। बीते दिनों केरल के दो वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं राजमोहन उन्नीथन और के मुरलीधरन ने उन पर निशाना साधा। उन्होंने थरूर पर पार्टी लाइन को कमजोर करने और प्रमुख मुद्दों पर मोदी सरकार का पक्ष लेने का आरोप लगाया। इस क्रम में मंगलवार (22 जुलाई) को कांग्रेस सासंद थरूर ने उन पर पलटवार करते हुए उनकी स्थिति पर सवाल उठाया और कहा कि पार्टी में इनकी हैसियत क्या है?
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, ”राजनीति प्रतिस्पर्धा पर आधारित है। जब मेरे जैसे लोग कहते हैं कि हम अपनी पार्टियों का सम्मान करते हैं, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में हमें अन्य दलों के साथ सहयोग करना चाहिए तो कभी-कभी दलों को लगता है कि यह बेवफाई है। तब यह एक बड़ी समस्या बन जाती है।”
दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद के मुरलीधरन ने रविवार (20 जुलाई) को अपने विवादित बयान में कहा था कि जब तक थरूर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर अपना रुख नहीं बदलते, तब तक उन्हें तिरुवनंतपुरम में किसी पार्टी कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाएगा। मुरलीधरन ने यह भी कहा था कि अब थरूर को ‘हम में से एक’ नहीं माना जाता। वहीं, उन्नीथन ने आरोप लगाया था कि थरूर ने पार्टी की आंतरिक चर्चाओं को प्रधानमंत्री के साथ साझा किया। इसके साथ ही उन्नीथन ने मांग की कि थरूर को कांग्रेस संसदीय दल की बैठकों में शामिल होने से रोका जाए। उन्होंने कहा कि थरूर को अब कांग्रेस संसदीय दल की बैठकों में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। वहां जो भी चर्चा होती है, वह प्रधानमंत्री मोदी को जाकर बताते हैं।
थरूर ने विवादित बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मीडियाकर्मियों से कहा, “मैं यह कहना चाहता हूं कि जो लोग ऐसा कह रहे हैं, उनके पास ऐसा कहने का कोई आधार होना चाहिए। वे कौन हैं? पार्टी में उनकी क्या भूमिका है? मैं यह जानना चाहता हूं। मुझसे दूसरे लोगों के व्यवहार के बारे में बताने के लिए मत कहिए। आप उनसे उनके व्यवहार के बारे में बात कीजिए। मैं केवल अपने व्यवहार के बारे में बात कर सकता हूं।”
बताया जा रहा है कि थरूर ने हालिया दिनों में कई अहम मुद्दों पर पार्टी की विचारधारा से हटकर अपनी अलग राय रखी है, जिसके कारण पार्टी के नेताओं में उनके प्रति नाराजगी बढ़ गई है।
टिप्पणियाँ