उत्तर प्रदेश में जबसे जमालुद्दीन उर्फ छांगुर मौलाना की गिरफ्तारी हुई है, तब से एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। बता दें कि पाञ्चजन्य ने छांगुर की मंशा 2022 में ही उजागर किया था। अब इस मामले की परछाइयां गाजियाबाद के गोविंदपुरम तक पहुंच चुकी हैं। यहां की एक बहन ने वह दर्द बयां किया है, जो किसी भी परिवार की नींदें उड़ाने के लिए काफी है। उसने आरोप लगाया है कि उसकी नाबालिग बहन को बहलाकर पहले मतांतरण के रास्ते पर धकेला गया और फिर वह 2019 से गायब है।
2019 से लापता है मेरी बहन…
गोविंदपुरम की रहने वाली इस महिला ने बताया कि उसकी छोटी बहन एक टूर एंड ट्रैवल्स कोर्स कर रही थी। उसी दौरान उसकी मुलाकात एक शख्स से हुई — नाम था बदर अख्तर सिद्दीकी। शुरू में गाड़ी में घुमाना, मीठी बातें करना, फिर अकेले में मिलना… और देखते ही देखते बदर ने उसकी मासूम बहन को अपने जाल में फंसा लिया।
यह भी पढ़ें – कन्वर्जन की जड़ें गहरी, साजिश बड़ी : ये है छांगुर जलालुद्दीन का काला सच, पाञ्चजन्य ने 2022 में ही कर दिया था खुलासा
इसके बाद 24 अक्टूबर 2019 के बाद से बहन का कुछ पता नहीं चला। महिला का ने आरोप लगते हुए कहा कि बदर, छांगुर मौलाना के नेटवर्क का ही हिस्सा है- और ये कोई अकेली कहानी नहीं है, बल्कि एक संगठित मतांतरण गिरोह की भयानक सच्चाई है।
छांगुर मौलाना का गाजियाबाद नेटवर्क उजागर
जांच में सामने आया है कि जमालुद्दीन उर्फ छांगुर, जो फिलहाल एटीएस की गिरफ्त में है, पूरे उत्तर प्रदेश में अवैध मतांतरण का जाल बिछा चुका था। लखनऊ से पकड़ी गई उसकी करीबी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन भी इस रैकेट में अहम भूमिका निभा रही थी। अब गाजियाबाद से समाने आई इस युवती के आरोपों से भी यह खुलासा हो रहा है कि बदर अख्तर सिद्दीकी उसी नेटवर्क का स्थानीय ऑपरेटर था, जो सीधे छांगुर के निर्देशों पर काम करता था।
अकेली मेरी बहन नहीं कई और लड़कियां भी हुईं हैं शिकार
पीड़ित महिला ने मीडिया के मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी से अपील की है कि इस मामले की गंभीर और गहन जांच कराई जाए। वह कहती है, “मेरी बहन कोई आंकड़ा नहीं है… वह मेरी जान थी। बदर जैसे कई लोग हैं जो छांगुर गिरोह के एजेंट के तौर पर सैकड़ों लड़कियों को अपने मकसद के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं..?”
यह भी पढ़ें – छांगुर का काला सच: हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने और कन्वर्जन के लिए तैयार की थी 1000 मुस्लिम युवकों की फौज
युवती ने दावा किया है कि छांगुर और बदर के नेटवर्क ने सैकड़ों हिंदू लड़कियों को टारगेट किया, उनमें से कई या तो जबरन मजहब बदलने को मजबूर की गईं या फिर लापता हो गईं- जैसे कि उनकी बहन।
युवती ने की प्रशासन से गुहार
युवती ने प्रशासन से गुहार लगते हुए कहा कि उसने बदर अख्तर सिद्दीकी के खिलाफ शिकायत भी दी हैं। जिस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए। युवती ने कहा- छांगुर मौलाना गिरोह के सदस्य अब भी खुलेआम घूम रहे हैं।
यह भी पढ़ें – श्रावस्ती में भी छांगुर नेटवर्क! झाड़-फूंक से सिराजुद्दीन ने बनाया साम्राज्य, मदरसा बना अड्डा- कहां गईं 300 छात्राएं..?
हालांकि, उत्तर प्रदेश एटीएस व एसटीएफ और ईडी इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही हैं। सूत्रों के अनुसार, जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं और इस रैकेट का एक बड़ा हिस्सा बेनकाब होगा।
युवती के खुलासे के बाद आक्रोश की लहर
युवती के इस खुलासे के सामने आने के बाद गाजियाबाद के स्थानीय लोग गुस्से में हैं। कई हिन्दुत्त्वनिष्ठ संगठनों ने छांगुर मौलाना और उसके साथियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही लोगों का कहना है कि अगर आज आवाज़ नहीं उठाई गई, तो कल और बेटियां इस जाल का शिकार बन सकती हैं।
टिप्पणियाँ