शाहजहांपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक हिंदू युवती के साथ लव जिहाद की साजिश रची गई। सोशल मीडिया पर ‘शिव वर्मा’ नाम से फर्जी पहचान बनाकर एक युवक ने पहले युवती से दोस्ती की, फिर झांसा देकर उसे अपने मजहबी जाल में फंसा लिया।
यह भी पढ़ें – श्रावस्ती में भी छांगुर नेटवर्क! झाड़-फूंक से सिराजुद्दीन ने बनाया साम्राज्य, मदरसा बना अड्डा- कहां गईं 300 छात्राएं..?
माथे पर तिलक, हाथ में कलावा और हिंदू पहचान का हर प्रतीक धारण करके उसने युवती का विश्वास जीता। युवती को लगा उसने अपने सपनों का राजकुमार पा लिया है। दोनों के बीच बातें बढ़ीं, मुलाकातें हुईं और फिर प्यार का झांसा देकर नावेद ने उसे अपने जाल में फंसा लिया। हां, नावेद! क्योंकि ‘शिव वर्मा’ के नाम के पीछे जो असली चेहरा छुपा था वो नावेद पठान का था।
यह भी पढ़ें – बेटे को कन्वर्जन गैंग का मुखिया बनाना चाहता था छांगुर
लेकिन जब सच्चाई सामने आई, तो युवती के पैरों तले ज़मीन खिसक गई। युवती जिसे सनातनी समझ रही थी दरअसल वह नावेद पठान निकला। उसने शादी का झूठा वादा कर युवती का शारीरिक शोषण किया और फिर ब्लैकमेल करने लगा। जब दबाव इस हद तक बढ़ा कि नावेद ने मतांतरण करने की ज़बरदस्ती शुरू कर दी, तब जाकर युवती ने साहस दिखाते हुए पुलिस का दरवाज़ा खटखटाया।
यह भी पढ़ें – छांगुर का काला सच: हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने और कन्वर्जन के लिए तैयार की थी 1000 मुस्लिम युवकों की फौज
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नावेद पठान को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में नावेद समेत कुल 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं हिंदुत्वनिष्ठ संगठनों ने भी कोतवाली का घेराव कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पीड़िता का मेडिकल परीक्षण हो चुका है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
टिप्पणियाँ