नई दिल्ली, (हि.स.)। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने अहमदाबाद विमान हादसे (Ahmedabad plane crash ) की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी कर दी है। एयर इंडिया ने 15 पेज वाली प्रारंभिक रिपोर्ट मिलने की पुष्टि की है। इसमें बताया गया है कि विमान के दोनों इंजन टेक ऑफ करते ही अचानक बंद हो गए।
एयर इंडिया ने एक्स हैंडल पर कहा, ” एयर इंडिया (एआई 171) दुर्घटना से प्रभावित परिवारों और अन्य लोगों के साथ एकजुटता से खड़ी है। हम इस क्षति पर शोक व्यक्त करते हैं और इस कठिन समय में सहायता प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।”
विमानन कंपनी ने कहा, ”हमें विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो की 12 जुलाई को जारी प्रारंभिक रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। एयर इंडिया नियामकों सहित हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रही है। हम एएआईबी और अन्य प्राधिकारियों के साथ उनकी जांच में पूर्ण सहयोग जारी रखेंगे। जांच की प्रकृति को देखते हुए हम विशिष्ट विवरणों पर टिप्पणी करने में असमर्थ हैं। हम सभी विवरण विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो को भेज रहे हैं।
ये भी पढ़ें – अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा, दहल उठा देश, अब तक देश में हो चुके हैं ये बड़े विमान हादसे
उल्लेखनीय है गुजरात के अहमदाबाद में हुए इस हादसे में 260 लोग मारे गए थे। इस रिपोर्ट में उड़ान भरने के कुछ सेकेंड के भीतर भयावह हादसे की बात है। विमान के दोनों इंजन टेकऑफ के दौरान अप्रत्याशित रूप से बंद हो गए। इससे विमान का थ्रस्ट बहुत कम हो गया और विमान तेजी से नीचे उतर गया।
इस विमान हादसे की अंतिम रिपोर्ट कुछ माह बाद आने की उम्मीद है। यह विमान हादसा 12 जून को हुआ था। इस दुर्घटना को हालिया इतिहास में देश में हुई सबसे घातक विमानन दुर्घटना कहा गया है।
ये भी पढ़ें – 29 साल पहले का वह विमान हादसा, आरएसएस ने की पीड़ितों की मदद
AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट की बड़ी बातें
- एयर इंडिया के विमान के उड़ान भरते ही इंजन अचानक बंद हो गए
- उड़ान भरने के 32 सेकंड बाद ही विमान दुर्घटना हुई
- प्लेन लगभग 1.6 किलोमीटर की दूरी तय की
- विमान के दोनों इंजन फ्यूल कंट्रोल स्विच ‘रन’ से ‘कट ऑफ’ मोड में हुए
- इंजन को ईंधन नहीं मिलने से उसे पॉवर नहीं मिला और हादसा हो गया
- विमान में सवार 242 लोगों में से 241 लोगों की जान गई
टिप्पणियाँ