वाराणसी । आज सावन माह का पहला दिन है। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में मंगला आरती के बाद भक्तों के पट खोल दिया गया। मंदिर न्यास की कार्यपालक समिति के अध्यक्ष मंडलायुक्त एस राजलिंगम और मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण द्वारा श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर हर हर महादेव के उद्घोष से गूंजता रहा। मंदिर प्रांगण में भगवान विश्वनाथ, भगवान दंडपाणि और उनके मध्य स्थित भगवान बैकुण्ठेश्वर के तीन शिखरों के सम्मुख श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर शिखर आराधना के साथ साथ भक्तों का स्वागत किया गया।
तीन पुष्प थाल मां अन्नपूर्णा को अर्पित किया गया। यह पुष्प दिन भर श्रद्धालुओं को मां अन्नपूर्णा के अक्षत प्रसाद के साथ सावन के प्रथम दिन स्वागत भेंट स्वरुप प्रदान किया जाएगा। सनातन आस्था में शुक्रवार मातृ शक्ति आराधना का दिवस होता है। वही गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए ललिता घाट की ओर से भक्तों के प्रवेश को रोक दिया गया है। मैदागिन से गोदौलिया, दशाश्वमेध घाट जाने वाला मार्ग को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। मंदिर प्रशासन की ओर से भक्तों से विशेष अपील की गई है कि कतार में लग कर ही बाबा का दर्शन करें। किसी अनजान व्यक्ति के झांसे में दर्शन की बातों को लेकर न आएं।
विश्वनाथ धाम में पोस्टर भी लगाया गया है कि स्पर्श दर्शन की कोई व्यवस्था नहीं है। वही दर्शन के लिए आने वाले वृद्ध, दिव्यांगजन दर्शनार्थियों के लिए निः शुल्क ई रिक्शा, गोल्फ कार्ट का संचालन किया जा रहा है। गर्भगृह से सजीव प्रसारण की भी व्यवस्था की गई है। धाम में एलईडी टीवी लगाई गई है। पूरे परिसर की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जा रही हैं।
टिप्पणियाँ