वाराणसी । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत 10 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। शहर में इन दिनों विकास से जुड़े कई कार्य चल रहे हैं। बरसात की वजह से कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति है। इसी को लेकर अजय राय और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न मार्गों पर पदयात्रा निकाली गई। अजय राय पर आरोप है कि इंग्लिशिया लाइन चौराहे के पास कार्यकर्ताओं संग भीड़ लगाकर काफी देर तक सड़क जाम रखा गया। जाम की वजह से कैंट रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर काफी देर तक अव्यवस्था की स्थिति बनी रही। विद्यापीठ चौकी इंचार्ज की तहरीर पर सिगार थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।
अजय राय की पदयात्रा इंग्लिशिया लाइन से साजन तिराहा, रथयात्रा, गुरुबाग, गिरजाघर, गोदौलिया होते हुए दशाश्वमेध चितरंजन पार्क पर समाप्त हुई। विद्यापीठ चौकी इंचार्ज विकल शांडिल्य के तहरीर के अनुसार भीड़ लगाकर सड़क जाम कर नारेबाजी की गई। भीड़ को हटाने के लिए कई बार कहा गया। अजय राय समेत कांग्रेस के अन्य स्थानीय नेता नहीं हटे। सार्वजनिक रास्ता बाधित करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
टिप्पणियाँ