पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के डाकघोरा हाई स्कूल में एक हिंदू बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। नौवीं कक्षा की छात्रा से मारपीट करने वाले युवक का नाम सागर इस्लाम है। यह घटना 2 जुलाई 2025 की है, लेकिन एक हफ्ते बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़िता के परिजनों ने सीतलखुची पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
Here is the copy of the complaint filed in the #Shitalkuchi Police Station of #Coochbehar district of #WestBengal. pic.twitter.com/rS4383l90g
— Hindu Voice (@HinduVoice_in) July 8, 2025
जानें क्या है पूरा मामला
शिकायत में पीड़िता के माता-पिता ने बताया कि उनकी बेटी नौवीं कक्षा की छात्रा है। वह अपनी क्लास में बैठी थी, तभी उसके साथ पढ़ने वाले आरोपी सागर इस्लाम (अब्बा का नाम शहीदुल मियां) ने अश्लील भाषा का इस्तेमाल करते हुए उसे अपमानित किया। यह घटना तीसरे पीरियड से पहले के छुट्टी के दौरान हुई।
यह भी पढ़ें- “45 साल के मुस्लिम युवक ने 6 वर्ष की बच्ची से किया तीसरा निकाह” : अफगानिस्तान में तालिबानी हुकूमत के खिलाफ आक्रोश
पीड़िता के विरोध करने पर इस्लाम ने उसे बेरहमी से पीटा, उसका गला दबाया और उसे कई बार जमीन पर भी पटका। परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी के साथ यौन उत्पीड़न किया गया। आरोपी ने लड़की पर यह हमला उसे जान से मारने के इरादे से किया।
वेस्ट बंगाल के सरकारी स्कूल में घुस कर इस्माइल, 9वी की छात्रा रीना के साथ क्लास रूम में छेड़खानी करता है
उसकी सहपाठी सकीना और सालम उसका वीडियो बनाती रही है…और बाद में उसे फेसबुक पर पोस्ट कर दिया
मामला सामने आने पर स्कूल प्रशासन ने समझौता करवाने की कोशिश की…
लेकिन लड़की के… pic.twitter.com/5pIH1NeHEC
— Mukesh Kumar (@mukeshkrd) July 9, 2025
न्याय की गुहार
शिकायतकर्ता के अनुसार जब इस्लाम पीड़िता के साथ मारपीट कर रहा था, तब उसकी दो दोस्तों ने उसका वीडियो बना लिया और बाद में उसे फेसबुक पर अपलोड कर दिया। यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में आरोपी हंसता हुआ दिखाई दे रहा है। पीड़िता के माता-पिता ने बेटी की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए अधिकारियों से मौके पर जांच करने और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें –मौलाना छांगुर ने कराया 1500 से अधिक हिंदू महिलाओं का कन्वर्जन, बढ़ा रहा था मुस्लिम आबादी
उन्होंने कहा, “घटना के बारे में जानकर हम सभी बहुत डरे हुए हैं। मुझे लगता है कि बाद में मेरी बेटी की जान को खतरा हो सकता है।” हालांकि अब तक इस मामले में पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
टिप्पणियाँ