कनाडा के मैनिटोबा प्रांत में मंगलवार सुबह दो प्रशिक्षण विमानों के बीच हुई भीषण टक्कर में दो युवा पायलटों की जान चली गई। इन मृतकों में एक भारतीय मूल का छात्र श्रीहरि सुकेश भी शामिल था। टोरंटो स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने इस दुर्घटना की पुष्टि करते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है। यह दुखद हादसा मैनिटोबा प्रांत के स्टाइनबाक साउथ हवाई अड्डे के पास उस समय हुआ, जब दो प्रशिक्षण विमान उड़ान अभ्यास के दौरान एक-दूसरे से टकरा गए। हादसे में 21 वर्षीय श्रीहरि सुकेश, जो केरल के निवासी थे, और उनकी सहपाठी 20 वर्षीय कनाडाई नागरिक सवाना मे रॉयस की मौके पर ही मौत हो गई। भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर पोस्ट करते हुए कहा-
हम युवा भारतीय छात्र पायलट श्रीहरि सुकेश के दुखद निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं। वे मैनिटोबा, कनाडा में एक विमान दुर्घटना में चल बसे। हम उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हैं। वाणिज्य दूतावास परिवार, पायलट स्कूल और स्थानीय पुलिस के संपर्क में है और हर संभव मदद दे रहा है।
With profound sorrow, we mourn the tragic passing of Mr. Sreehari Sukesh, a young Indian student pilot, who lost his life in a mid-air collision near Steinbach, Manitoba. We extend our deepest condolences to his family. The Consulate is in contact with the bereaved family, the…
— IndiainToronto (@IndiainToronto) July 9, 2025
दुर्घटना का कारण
स्थानीय खबरों के अनुसार, श्रीहरि सुकेश को पहले ही निजी विमान उड़ाने का लाइसेंस मिल चुका था और अब वे कमर्शियल पायलट बनने की तैयारी कर रहे थे। हादसे के समय वे उड़ान भरने और उतरने का अभ्यास कर रहे थे। हार्व्स एयर पायलट ट्रेनिंग स्कूल के अध्यक्ष, एडम पेनर ने बताया कि दोनों पायलट छोटे, एक इंजन वाले सेसना विमान से अभ्यास कर रहे थे। शुरुआती जांच के अनुसार, दोनों पायलट एक ही समय पर लैंड करने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान उनके विमान आपस में टकरा गए। यह टक्कर रनवे से करीब 400 मीटर दूर हुई। एडम पेनर ने यह भी बताया कि दोनों विमानों में रेडियो लगे थे, लेकिन शायद पायलटों को एक-दूसरे की मौजूदगी का पता नहीं चला, इसलिए समय पर कोई सावधानी नहीं बरती जा सकी।
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों पायलटों को मृत घोषित किया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि विमान में कोई अन्य यात्री नहीं था। दुर्घटना की जांच जारी है और प्रारंभिक रिपोर्ट में किसी तकनीकी खराबी की जानकारी नहीं मिली है। हार्व्स एयर पायलट प्रशिक्षण स्कूल की स्थापना 1970 के दशक की शुरुआत में एडम पेनर के माता-पिता द्वारा की गई थी। यह स्कूल हर साल करीब 400 छात्र पायलटों को प्रशिक्षण देता है। यहां दुनिया भर से छात्र आते हैं और व्यावसायिक व शौकिया उड़ान प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। श्रीहरि की मौत की खबर उनके परिवार के लिए गहरा सदमा है। वे कनाडा में अपने सपनों को साकार करने की दिशा में अग्रसर थे। भारतीय समुदाय में भी इस घटना को लेकर शोक का माहौल है। कनाडा में रहने वाले भारतीय छात्रों और परिजनों के बीच यह घटना चिंता का विषय बन गई है।
टिप्पणियाँ