नई दिल्ली (हि.स.) । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी रैकेट के पर्दाफाश पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और सभी संबंधित एजेंसियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई बहु-एजेंसी समन्वय का बेहतरीन उदाहरण है, जिसमें 8 लोगों की गिरफ्तारी और 48 ड्रग खेपों की जब्ती हुई है।
यह भी पढ़ें – इस्लाम अपनाओ, मिलेगी ऐशो-आराम की जिंदगी”, जिहादी नेटवर्क का ऐसे हुआ खुलासा
इस रैकेट का नेटवर्क चार महाद्वीपों और दस से अधिक देशों में फैला हुआ था। भारत की एजेंसियों की कार्रवाई के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भी तस्करों पर बड़ी कार्रवाई हुई है।
Congratulations to NCB and all agencies on busting a global drug cartel.
The probe set a stellar example of multi-agency coordination, resulting in 8 arrests and seizures of 5 consignments while triggering crackdowns in the US and Australia against the ring that operates across…
— Amit Shah (@AmitShah) July 2, 2025
गृहमंत्री ने बताया कि ड्रग माफिया अब क्रिप्टोकरेंसी और गुमनाम डिलीवरी सिस्टम जैसे आधुनिक तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन भारत की सुरक्षा एजेंसियां लगातार इन गतिविधियों पर नजर रख रही हैं और इन तकनीकों को मात देने के लिए सक्षम हैं। शाह ने कहा कि मोदी सरकार हर एक ड्रग सिंडिकेट को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है, चाहे वह देश में हो या विदेश में। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, “हमारे युवाओं को नशे के जाल से बचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
टिप्पणियाँ