वाराणसी । 11 जुलाई से सावन माह शुरू हो रहा है।श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में बाबा के दर्शन और जलाभिषेक को लाखों की संख्या में भक्त पहुंचेंगे। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कावड़ रूट का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। कावड़ रूट पर दुकानदारों को दुकान पर नाम के बोर्ड, खाद्य पदार्थों सहित अन्य सामग्रियों की रेट सूची लगाने को कहा गया। गुड़िया बॉर्डर से मोहनसराय तक प्रयागराज – वाराणसी हाईवे कांवड़ियों के लिए आरक्षित रखा जाएगा। चांदपुर चौराहे से बाई ओर की सड़क भी कांवड़ियों के लिए आरक्षित होगी। इस रूट पर वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है।
मोहित अग्रवाल ने कहा कि इन रूटों पर जो भी शिविर लगाएं जाएंगे वॉलेंटियरों का पुलिस द्वारा सत्यापन किया जाएगा। थानाध्यक्ष डीजे की ऊंचाई और मानक के अनुसार सही ध्वनि रखने की जानकारी से संचालकों को अवगत कराएंगे। सोशल मीडिया पर उच्च तकनीक के साथ एआई से भी नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही पुलिसकर्मी कांवड़ियों से विनम्र व्यवहार रखेंगे। इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। इन सभी इलाकों में मांस की दुकानें नहीं खुलेंगी।
कावड़ रूट की निगरानी 8 ड्रोन 200 सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी। क्यूआरटी की 10 टीमें, 200 बाइक दस्ते कावड़ रूट पर लगातार भ्रमण करेंगी। सुरक्षा के लिए 1500 पुलिसकर्मी चौबीस घंटे ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। दस अस्थाई पुलिस चौकियां भी बनाई जा रही है। कावड़ रूट को थानाध्यक्ष जल्द से जल्द अतिक्रमण मुक्त कराएंगे। गंगा में एनडीआरएफ, गोताखोरों की टीम लगाई जाएगी।
टिप्पणियाँ