फिरोजपुर । भारत की ओर से सीमापार पल रहे आतंकवाद पर की गई कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए पाकिस्तान द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ सटे फिरोजपुर के गांव खाई फेमेके में नौ मई की रात को किए ड्रोन हमले में घायल बुजुर्ग महिला सुखविंदर कौर की मौत हो गई थी और आज उसके पति लखविंदर सिंह का भी देहांत हो गया।
9 मई की रात पाकिस्तान की तरफ से आए ड्रोन के हमले में उनके घर को आग लग गई थी जिसमें लखविंदर सिंह, उसकी पत्नी सुखविंदर कौर व बेटा जसवंत सिंह झुलस गए थे। घायलों को गंभीर अवस्था में लुधियाना के दयानन्द मेडिकल कालेज (डीएमसी) में भर्ती करवाया गया था जहां घटना के चार दिन बाद सुखविंदर कौर की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़े – ‘भारत अपने लोगों की सुरक्षा का अधिकार प्रयोग करता रहेगा’, अमेरिका में Jaishankar ने आतंकवाद के खतरों से आगाह किया
डीएमसी अस्पताल में भर्ती पति लखविंदर का इलाज जारी था। घटना में वह 70 प्रतिशत के आसपास झुलस गया था बताया जा रहा है। वहीं, उनके बेटे जसवंत सिंह फिरोजपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उसकी हालत ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। मृतक के साले अवतार सिंह ने बताया कि डीएमसी अस्पताल में इलाज के लिए किसी तरह का खर्च नहीं मांगा गया है।
यह भी पढ़े – इस्लामिक देश कजाखस्तान में हिजाब से मुक्ति, महिलाओं में खुशी की लहर, भारत के लिए भी है सबक
बता दें कि गांव खाई फेमेके में लखविंदर सिंह के घर पर ड्रोन गिरने से कार को आग लगने से एक परिवार के तीन सदस्य झुलस गए थे।ग्रामीणों ने लखविंदर, उसकी पत्नी सुखविंदर कौर व बेटे जसवंत सिंह को इलाज के लिए फिरोजपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां सुखविंदर कौर व लखविंदर सिंह को लुधियाना के डीएमसी में रैफर कर दिया गया था। लखविंदर सिंह के मारे जाने से उनके गांव में मातम का महौल है।
टिप्पणियाँ