तेलंगाना में फार्मा कंपनी में विस्फोट के बाद अब तमिलनाडु से भी विस्फोट की खबर सामने आ रही है। ये विस्फोट प्रदेश में शिवकाशी के पास चिन्नाकमनपट्टी स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में हुआ है। जिसकी चपेट में के कारण चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, इस धमाके की चपेट में आने के कारण कम से कम पांच अन्य बुरी तरह से घायल हो गए हैं। इन सभी को विरधनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बात की पुष्टि विरुधनगर जिले के एसपी कन्नन ने की है।
पिछले साल भी हुई थी ऐसी ही घटना
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शिवकाशी में इससे पहले भी इस प्रकार की घटनाएं होती रही हैं। पिछले साल भी शिवकाशी में ऐसी ही एक पटाखा फैक्ट्री में जबर्दस्त विस्फोट हुआ था, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद एनजीटी के आदेश पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की टीम ने वहां का दौरा करके वहां की सुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच की थी।
जांच के दौरान एजेंसी को पता चला था कि फैक्ट्री में आवश्यक ढांचों के निर्माण के बिना ही अवैध तरीके से पटाखों का निर्माण हो रहा था। जगह की कमी के चलते सुरक्षा के मानदंडों को ताक पर रखकर वहां खुले में और शेडों के नीचे कच्चे माल का भंडारण किया गया था।
देश की पटाखा राजधानी है शिवकाशी
रिपोर्ट के अनुसार, शिवकाशी, जो कि विधुरनगर जिले के अंतर्गत आता है, वह देश की पटाखा राजधानी के तौर पर विख्यात हैं। यहां देश का 90 प्रतिशत पटाखों का निर्माण होता है। इसके अलावा यहां कुल मिलाकर छोटे-बड़े 8000 पटाखा कारखाने हैं। इन कारखानों से करीब 800,000 लोगों को रोजगार मिलता है। इसी के चलते शिवकाशी देश का सबसे बड़ा पटाखा विनिर्माण केंद्र बन गया है।
नागपुर स्थित राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज विद्यापीठ (नागपुर यूनिवर्सिटी) से मॉस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट। बीते एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विशेष रुचि। पत्रकारिता की इस यात्रा की शुरुआत नागपुर नवभारत में इंटर्नशिप से शुरू होती है, तदोपरांत GTPL न्यूज चैनल, लोकमत समाचार, ग्रामसभा मेल, मोबाइल न्यूज 24 और Way2News हैदराबाद के बाद अब पाञ्चजन्य के साथ सफर जारी है।
टिप्पणियाँ