पंजाब से सीमावर्ती नगर जलालाबाद के गांव टिवानाकलां में नशे का कहर एक ओर परिवार पर टूट पड़ा। एक परिवार सारी रात अपने बेटे को तलाशता रहा परंतु सुबह उसके हाथ पर लगी सिरिंज वाली लाश मिली। मृतक बोबी अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। परिजनों का कहना है कि वह शाम कुछ अज्ञात युवकों के साथ देखा गया था, लेकिन रात भर घर नहीं लौटा। जब सुबह उसकी तलाश शुरू की गई तो वह मृत अवस्था में मिला। पहले भी उनके गांव में नशे से मौत हो चुकी है, जिससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी है।
इस दौरान मृतक के दादा चन्न सिंह ने बताया कि बोबी अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उन्होंने कहा कि शाम को वह कुछ अज्ञात युवकों के साथ देखा गया था। रात को जब वह घर नहीं लौटा तो हमें चिंता हुई। रात भर आसपास तलाश की। उसके मोबाइल पर रिंग तो जा रही थी, लेकिन वह कॉल उठा नहीं रहा था। सुबह उसकी तलाश करते उसका शव गांव के एक खाली पड़े शेलर गोदाम में मिला। उसकी बाजू में चिट्टे की सिरिंज लगी थी और एक सिरिंज जेब में भी मिली।
यह भी पढ़े – पंजाब : AAP में आवाज उठाना मना है, MLA कुंवर विजय प्रताप 5 साल के लिए निलंबित
उन्होंने आरोप लगाया कि गांव में खुलेआम नशा बिक रहा है और पुलिस सब कुछ जानते हुए भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही। जिस कारण आज उनका अविवाहित बेटा पास होता। परिवार ने बताया कि बीच में बोबी ने नशा छोड़ दिया था, लेकिन गांव के कुछ युवकों ने उसे इस राह पर दोबारा डाल दिया।
उधर गांव टिवानाकलां के सरपंच सतनाम सिंह ने कहा कि गांव में एक बार फिर नशा पांव पसार रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले पुलिस की सख्ती से लगभग 80 प्रतिशत नशा खत्म हो गया था, लेकिन अब दोबारा करीब दर्जन भर घर नशा तस्करी में लिप्त हैं। ये लोग गांव के बाहर जाकर नशा बेचते हैं और पुलिस के पहुंचने से पहले वापस लौट आते हैं।
यह भी पढ़े – 4500 साल पुरानी सभ्यता के अवशेष: राजस्थान के डींग में मिले महाभारत और मौर्य काल के निशान
इसी माह छह जून को गांव इस्लामवाला के सरपंच के 24 वर्षीय बेटी की नशे की ओवरडोज से मौत का मामला सामने आया था। हालांकि इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज करके एक को काबू किया। वहीं 10 जून को अबोहर के गांव कोयलखेड़ा निवासी एक युवक का शव एक खेत के निकट से मिला था। इस संबंधी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें युवक की मौत का कारण नशे की ओवरडोज बताया गया और उसके पास पड़ी सीरिंज दिखाई गई।
यह भी पढ़े – गलत नंबर पर भेज दिए PhonePe या Paytm से पैसे? जानिए कैसे पाएं वापस
हालांकि पुलिस ने मामले को संदिग्ध बताते पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लगने बारे जानकारी दी। वहीं एक मामला अस्पताल के शौचालय से मिले नौजवान के शव को लेकर भी सामने आया। हालांकि बाद में परिवार व पुलिस ने नौजवान की मौत काले पीलिये से होने की पुष्टि की। पंजाब में सरकार एक तरफ नशों के खिलाफ युद्ध चलाने के दावे कर रही है परन्तु दूसरी ओर नशे से मरने वालों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है।
टिप्पणियाँ