हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने टी20I टूर्नामेंट में अपना पहला शतक जड़कर इतिहास रच दिया। इसका श्रेय उन्होंने अपनी साथी खिलाड़ी राधा यादव को दिया है। राधा यादव की उन प्रेरणादायक बातों ने स्मृति मंधाना को शतक बनाने के लिए प्रेरित किया, जिसे उन्होंने ड्रेसिंग रूम में मंधाना से कहा था।
हाल ही में मंधाना ने भारत और इंग्लैंड के बीच हुए टी-20I टूर्नामेंट में न केवल शतक जमाया, बल्कि एक कप्तान के तौर भारत को शानदार जीत भी दिलाई। दरअसल, हरमनप्रीत कौर की अनुपस्थिति में मंधाना ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी की कमान संभाल रही हैं। वह कहती हैं कि एक बल्लेबाज के तौर पर हमेशा से मेरा ध्यान टीम के लिए रन बनाने पर रहता है, फिर चाहे मैं कप्तान रहूं या न रहूं।
क्या कहा था राधा यादव ने
मंधाना ने खुलासा किया कि उनके पहले टी20i शतक के पीछे राधा यादव की एक अनौपचारिक बातचीत थी। राधा ने मंधाना को उनके 70 और 80 रन के स्कोर पर आउट होने की आदत को लेकर चुनौती दी थी। मंधाना ने बताया, “राधा ने मुझसे कहा कि अब समय है कि मैं टी20I में शतक बनाऊं और अपनी प्रतिभा के साथ न्याय करूं।” इस बातचीत ने मंधाना को प्रेरित किया, और उन्होंने ठान लिया कि वे सीरीज में शतक जरूर बनाएंगी। मैच के दौरान, जब मंधाना ने शतक पूरा किया, तो उन्होंने राधा की ओर इशारा कर अपनी खुशी जाहिर की।
टी20I में शतक लगाने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज बनीं स्मृति
टी20I टूर्नामेंट में शतक के साथ ही स्मृति मंधाना ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर हो गई हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय टेस्ट, वनडे, और टी20I में शतक बनाने वाली दुनिया की केवल पांचवीं महिला क्रिकेटर बन गईं। इस विशेष क्लब में उनके साथ हीथर नाइट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरा वोल्वार्ड्ट और बेथ मूनी जैसे दिग्गज शामिल हैं।
टिप्पणियाँ