ईरान और इजरायल के बीच चल रहा युद्ध अब एक नए मोड़ पर पहुंच गया है। ईरान ने शनिवार को इजरायल पर दर्जनों बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला कर दिया, जिसमें से एक मिसाइल ने हाईफा के पूर्व में अरब शहर तमरा में गिरी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और कम से कम सात अन्य घायल हुए हैं।
इसे भी पढ़ें: इस्राएली सेना ने नक्शे में जम्मू कश्मीर को दिखाया भारत से बाहर, ट्रोलिंग के बाद मांगी माफी, राजदूत ने अफसोस जताया
द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ने सुबह-सुबह बैलिस्टिक मिसाइलों से ईरान पर ये हमला किया। इस हमले के बाद देश के अधिकांश लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। ईरानी हमले को लेकर होम फ्रंट कमांड ने रात 11 बजे के तुरंत बाद फोन अलर्ट जारी किए, लेकिन, तब केवल उत्तर और हाईफा क्षेत्र के सायरनों को सक्रिय कर दिया। इसके साथ ही एयर डिफेंस सिस्टम भी एक्टिव कर दिए गए। बताया गया कि एक मिसाइल तमरा में दो मंजिला घर पर हमला किया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। ईरान के हमले में एक 20 वर्ष की महिला की मौत हो गई है।
इसे भी पढ़ें: जानिए क्या है ‘Operation Rising Lion’, क्यों शुरू हुआ Israel-Iran संघर्ष, क्या हैं America की ईरान को धमकी के मायने?
लोगों का कहना है कि अरब इजरायली शहर में बम शेल्टरों की कमी है, तकरीबन किसी भी घर में एक भी सुरक्षित कमरा नहीं है।
इसे भी पढ़ें: ब्रिटिश लड़कियों को ‘सेक्स गुलाम’ बनाया, जहां मन करता वहां करते रेप, जाहिद समेत 7 दोषी, आपबीती सुन कांप जाएगी रूह
इजरायल ने किया हमला
इस बीच इजरायल ने भी कहा है कि उसने ईरान में हमला किया है। इजरायल के हमले के बाद ईरान में दो तेल संयंत्रों में आग लग गई है। एक शाहरान में और दूसरा दक्षिणी तेहरान में ईरान के तेल के कुंओं पर हमला कर दिया।
टिप्पणियाँ