इजरायल द्वारा ईरान के परमाणु, सैन्य और दूसरे ठिकानों को बमबारी करके ध्वस्त किए जाने के बाद अब ईरान ने भी पलटवार किया है। उसने ईरान पर करीब लड़ाकू ड्रोन से हमला किया। हालांकि, इजरायली एय़र डिफेंस आयरन डोम ने इन सभी को हवा में राख कर दिया।
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, आईडीएफ ने ईरानी ड्रोन अटैक को लेकर बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि हालात हमारे नियंत्रण में हैं। इजरायली वायुसेना के फाइटर जेट्स इजरायल की सीमाओं के बाहर ही इन ड्रोन्स को मार गिरा रहे हैं। अभी तक कोई भी ड्रोन हमारी सीमा को छू तक नहीं सका है।
लोग बम शेल्टर से आ सकते हैं बाहर
इस बीच इजरायल के होम फ्रंट कमांड की ओर से भी एक अपडेट में कहा गया है कि लोगों को अब बम शेल्टरों में रहने की आवश्यकता नहीं है। कमांड की ओर से कहा गया है कि हालात पूरी तरह से नियंत्रण में हैं और लोग सामान्य दिनचर्या शुरू कर सकते हैं। हालांकि, अभी भी सभाएं करने पर रोक लगी हुई है।
अली खामेनेई ने दी थी चेतावनी
इजरायली स्ट्राइक के बाद ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने देश को संबोधित किया है। अपने संबोधन में खामेनेई ने ये स्वीकार किया कि इजरायल ने ईरान में रातभर तगड़ी स्ट्राइक की है। इसके साथ उन्होंने धमकी दी कि इजरायल ने अपने इस कृत्य के लिए ‘कड़वी और दर्दनाक’ नियति को तय कर लिया है।
इसे भी पढ़ें: इजरायली हमले में अली खामेनेई के टॉप सलाहकार समेत ईरानी सशस्त्र बलों के चीफ मोहम्मद बाघेरी की भी मौत
ईरान की समाचार एजेंसी इरना ने रिपोर्ट किया कि जायोनी शासन को कठोर दंड भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जायोनी शासन ने अपने दुष्ट और खूनी हाथों से हमारे प्यारे देश में अपराध किया। उसने आवासीय क्षेत्रों पर हमले करके अपनी दुष्ट प्रकृति को दिखाया है। अब उसे कठोर प्रतिक्रिया के लिए तैयार रहना चाहिए।
कई कमांडरों और वैज्ञानिकों की हत्या
खामेनेई ने अपने संबोधन में इस बात को भी स्वीकार किया कि इजरायली हमले में उनके देश के कई सैन्य कमांडरों के साथ ही टॉप के परमाणु वैज्ञानिकों की भी मौत हुई है। उन्होंने ये भी कहा कि इनके उत्तराधिकारी और सहयोगी तत्काल प्रभाव से अपना कम शुरू कर देंगे। खामेनेई ने कहा कि इस्लामिक रिपब्लिक सशस्त्र बलों का शक्तिशाली पंजा इजरायल को जकड़ लेगा। बस वह अपने दर्दनाक नियति का इंतजार करे।
टिप्पणियाँ