बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली इस्लामिक कट्टरपंथी सरकार में हिन्दुओं और उनकी आस्था के प्रतीक मंदिरों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। ताजा मामला देश के रंगपुर जिले का है, जहां एक इस्लामिक कट्टरपंथी ने मंदिर पर हमला कर कर दिया। उसकी हिम्मत तो देखिए कि वह अकेले ही मंदिर में घुस गया और मूर्ति को तोड़ दिया।
हिन्दू वॉयस की रिपोर्ट के अनुसार, ये घटना रंगपुर जिले के अंतर्गत मीथापुकुर पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में आने वाले मायापुर गांव की है। यहीं पर स्थित है एक हिन्दू मंदिर, जिस पर कट्टरपंथी ने हमले किए। उसने काली माता की स्थापित मूर्ति को तोड़ दिया। इस दौरान स्थानीय हिन्दुओं ने उसे पकड़ लिया और उसे खंबे से बांधकर पुलिस को इसके बार में सूचित किया। हैंडल ने इस घटना का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें अर्धनग्न अवस्था में एक मुस्लिम को लोहे के खंबे से बंधा देखा जा सकता है। वीडियो में मंदिर के अंदर तोड़ी गई मूर्ति को भी देखा जा सकता है।
News coming in from the #Rangpur district of #Bangladesh.
About half an hour ago, an Islamist attacked a Hindu temple in #Mayapur village under the jurisdiction of #Mithapukur Police Station.
The Islamist broke the Murti of the Hindu temple.
Local Hindus caught the Islamist… pic.twitter.com/o48Sb7yt8m
— Hindu Voice (@HinduVoice_in) June 8, 2025
इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। नेटिजन्स सोशल मीडिया के जरिए अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। इसी क्रम में मिस्टर केसीडी नाम के यूजर ने कमेंट सवाल दागा कि आखिर पुलिस को क्यों सूचित किया? यूजर ने कहा कि पुलिस कहीं की भी हो, वो इन मजहबी लोगों पर कोई एक्शन नहीं लेगी। यही वक्त है इन गंदे मजहबी बलात्कारियों और आतंकियों को सबक सिखाने का। जो उसने मूर्ति के साथ किया है, वही उसके साथ भी होना चाहिए।
इसी तरह से टीएमसी वॉच नाम के एक अन्य यूजर ने हिन्दुओं के द्वारा पुलिस को सूचना देने पर सवाल उठाया औऱ कहा कि हिन्दू कभी नहीं सुधरने वाले।
वहीं घटोत्कच नाम के यूजर ने कमेंट किया कि अगर आपको कुछ नया बनाना और विकसित करना सिखाया ही नहीं गया, उसकी जगह सब कुछ नष्ट करना ही सिखाया गया हो, तो आपकी उम्र चाहे जो भी हो, आपकी हरकतें वैसी ही रहेंगी।
पहले भी हुई है ऐसी वारदात
गौरतलब है कि हाल ही में 2 जून को भी ऐसी ही एक वारदात प्रकाश में आई थी, जहां छत्रग्राम जिले के अंतर्गत आने वाले सीताकुंडा उपजिला के सलीमपुर जाफराबाद गांव में स्थित काली माता के मंदिर पर बड़ी संख्या में इस्लामिक कट्टरपंथियों ने हमला कर दिया। कट्टरपंथियों ने सबसे पहले वहां तोड़फोड़ और लूटपाट की। इससे भी जब मन नहीं भरा तो उन्होंने पूरे मंदिर को ही जला दिया।
टिप्पणियाँ