नई दिल्ली । मथुरा जनपद में राधा रानी की नगरी बरसाना में वीके बृजवासी नाम से संचालित होटल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शनिवार को एक मुस्लिम व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। इंटरनेट पर वायरल वीडियो में एक नाबालिग लड़का होटल में शौचालय के अंदर खाना खाने वाले बर्तन साफ करता नजर आया था।
वीडियो में यह नाबालिग जिस तरह से शौचालय में अस्वच्छ तरीके से बर्तन धो रहा था, उसने लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया। वहीं वीडियो के सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित होते ही पुलिस भी हरकत में आ गई।
क्या है पूरा मामला..?
दरअसल बरसाना के गोवर्धन रोड स्थित इस होटल की जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि इसे शेरगढ़ निवासी शेर खान चला रहा था। धार्मिक नगरी में ‘वीके बृजवासी’ जैसा नाम उपयोग कर होटल संचालन करने की बात जब सामने आई तो पुलिस ने संज्ञान लेते हुए सख्त रुख अपनाया।
कस्बा इंचार्ज अवधेश पुरोहित ने बताया कि होटल का संचालन एक मुस्लिम व्यक्ति द्वारा धार्मिक नाम के आड़ में किया जा रहा था।
होटल सील, श्रम विभाग की टीम ने भी की कार्रवाई
मौके पर पहुंची पुलिस ने श्रम विभाग की टीम को भी बुलाया और होटल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर होटल को तत्काल बंद करा दिया गया। वहीं श्रम विभाग ने नाबालिग को मुक्त कराया है।
पुलिस और श्रम विभाग की संयुक्त कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों में व्याप्त आक्रोश शांत हुआ। साथ ही प्रशासन ने भी धार्मिक नगरी की पवित्रता और स्वच्छता को लेकर स्पष्ट संदेश दिया कि भविष्य में भी ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
टिप्पणियाँ