दुबई में रहने वाले केरल के एक समुदाय को इन दिनों सोशल मीडिया पर आलोचना झेलनी पड़ रही है। वजह यह है कि उन्होंने एक कार्यक्रम में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का जोशीला स्वागत किया। यह मामला तब और बढ़ गया जब लोगों को याद आया कि अफरीदी ने हाल ही में भारत के खिलाफ विवादित बातें कही थीं।
दरअसल, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” चलाकर पाकिस्तान और पीओके में कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इसी बीच शाहिद अफरीदी ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर भारत और भारतीय सेना को लेकर आपत्तिजनक बातें कहीं थीं। उन्होंने कहा था, “भारत में पटाखा भी फूट जाए, तो पाकिस्तान को दोष दे दिया जाता है,” और सेना को नालायक तक कह दिया। उन्होंने भारतीय मीडिया को “बॉलीवुड ड्रामा” बताया और भारतीय क्रिकेटरों पर भी तंज कसा।
इसी के कुछ दिन बाद जब दुबई में आयोजित एक कार्यक्रम में अफरीदी मंच पर पहुंचे, तो वहां चल रही सांस्कृतिक प्रस्तुति को रोक दिया गया और लोग “बूम-बूम” के नारे लगाकर उनका स्वागत करने लगे। मंच पर उन्होंने कहा, “मुझे भारत, खासतौर पर केरल और वहां का खाना बहुत पसंद है।” फिर हँसते हुए बोले, “हो गया बूम-बूम।”
https://Twitter.com/SushilS27538625/status/1928429913356599672?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1928429913356599672%7Ctwgr%5Ee21e1dd3687dd63d34e8b6069a2cc1caebcbbc2b%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fnational%2Fpeople-of-kerala-welcomed-afridi-who-called-indian-army-useless-uproar-ensued-201748658471150.html
इस घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो कई लोगों ने नाराज़गी जताई। एक यूज़र ने लिखा, “जिस इंसान ने हमारी सेना और देश के खिलाफ गलत बातें कही, उसका ऐसा स्वागत करना बहुत शर्म की बात है।” एक और यूजर ने लिखा, “केरल जैसे पढ़े-लिखे राज्य से ऐसी उम्मीद नहीं थी। ये देश के साथ धोखा है।” गौरतलब है कि पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ नाम के आतंकी संगठन ने ली थी, जो पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ है।
टिप्पणियाँ