पंजाब के मुक्तसर जिले के लंबी इलाके में आधी रात को पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया, इसमें चार लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य जख्मी हो गए। घायलों को बठिण्डा के अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान में दाखिल करवाया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच का काम शुरू कर दिया है।
बताते हैं कि इस विस्फोट में फैक्टरी की दो मंजिलें पल भर में मलबे में बदल गई। फैक्टरी में पटाखे बनाने का काम उत्तर प्रदेश के हाथरस निवासी ठेकेदार राजकुमार के अधीन होता था। ठेकेदार घटना के बाद से फरार है। घटनास्थल पर कार्सेर कंपनी के बक्सों में तैयार पटाखे पड़े थे। कंपनी के खाली बक्सों से भरा हरियाणा नंबर का एक छोटा हाथी (चौपहिया वाहन) भी बरामद किया गया है।
विस्फोट की तेज आवाज कई किलोमीटर तक सुनी गई। फैक्टरी की पैकिंग यूनिट में काम करने वाले प्रवासी श्रमिकों के अनुसार, यहां दो शिफ्टों में करीब 40 कर्मचारी काम करते थे, जिनमें से कुछ अपने परिवारों के साथ यहां रहते थे। बताया जा रहा है कि अधिकतर कर्मचारी उत्तर प्रदेश और बिहार के थे। कारीगर अरुण सक्सेना ने बताया कि वह देर रात फैक्टरी के सामने खुले आसमान के नीचे सो रहे थे। अचानक विस्फोट हुआ और कुछ ही पलो में पूरी इमारत ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई तथा बड़ी संख्या में कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गए।
सूचना मिलने पर एसएसपी डा. अखिल चौधरी, एसपी (डी) मनमीत सिंह, लंबी के डीएसपी जसपाल सिंह और थाना किल्लेयांवाली के प्रभारी कर्मजीत कौर मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर डेरा सच्चा सौदा सिरसा की ग्रीन एस फोर्स के कार्यकर्ता राहत कार्य में लगे हुए हैं तथा हाइड्रो मशीन की मदद से हमले का मलबा हटाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच का काम चल रहा है अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उनकी प्राथमिकता राहत एवं बचाव कार्य को लेकर है।
टिप्पणियाँ