उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले सनातन धर्म में घर वापसी का मामला प्रकाश में आया है, जहां एक युवती ने शौहर से धोखा मिलने के बाद सनातन धर्म में घर वापसी की। इसके साथ ही उसने अपने शौहर मोहसिन और उसके परिवार के लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज कराया है।
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, एक युवती उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पढ़ाई करने के लिए आती है। पढ़ाई के दौरान ही इंस्टाग्राम पर उसकी मुलाकात दादरी के रहने वाले मोहसिन से होती है। दोनों में बातचीत होती है, वक्त बीता और ये बातचीत दोस्ती में बदल जाती है। मोहसिन पेशे से सराफा का काम करता है। ऐसे में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं। इसका फायदा उठाकर मोहसिन ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान तक उसने पीड़िता को ये पता नहीं चलने दिया कि वो पहले से ही विवाहित और दो बच्चों का अब्बा है।
युवती का आरोप है कि मोहसिन बिना विवाह के ही उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था। इस बीच जब युवती ने इसका विरोध किया तो पिछले साल 13 नवंबर 2024 को मोहसिन ने युवती से निकाह कर लिया। लेकिन निकाह के बाद भी वह उसे अपने घर नहीं ले गया। इस बीच एक दिन युवती को मोहसिन की सच्चाई पता चल गई।
हत्या कर कुत्तों को खिलाने की धमकी
इस बीच सच्चाई पता चलने के बाद जब युवती ने शौहर मोहसिन का विरोध किया तो उसने अपने भाई के साथ मिलकर युवती का गला घोंटने की कोशिश की और धमकी दी कि मेरे टुकड़े-टुकड़े करके कुत्तों को खिला देगा। इस बीच एक दिन मोहसिन दानिश नाम के अपने एक दोस्त को भी युवती के घर लाया और उसे युवती के कमरे में भेज दिया और कहा कि इसके साथ सेक्स कर। पीड़िता ने दानिश पर भी छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। इसके बाद पीड़िता मोहसिन के घर गई और उनसे इंसाफ की गुहार लगाई, लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी। इसके बाद उसने अपने शौहर, देवर औऱ दोस्त दानिश पर हत्या की कोशिश, दहेज और छेड़छाड़ का केस दर्ज करा दिया।
अपनाया सनातन धर्म
अपने साथ हुई बर्बरता से युवती का मत ही परिवर्तित हो गया। उसने हिन्दू संगठनों से संपर्क कर सनातन धर्म में घर वापसी करने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद उसकी वैदिक रीतियों के साथ सनातन धर्म में घर वापसी कराई गई।
टिप्पणियाँ