पत्रकारिता के नाम पर एजेंडा चलाने वाले इंडिया टुडे नेटवर्क के पत्रकार राजदीप सरदेसाई का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें वह भारत औऱ पाकिस्तान के मध्य तनाव को खत्म करने का अपना नजरिया बता रहे हैं। सरदेसाई ने भारत सरकार को सलाह दी कि वह पीओजेके (POJK) को पूर्ण रूप से पाकिस्तान को सौंप दे और एलओसी को अंतरराष्ट्रीय सीमा मान ले।
बताया जाता है कि ये वीडियो 22 मई का है, लेकिन, इसका क्लिप अब वायरल हो रहा है। जिसमें एक डिबेट के दौरान सरदेसाई कहते हैं कि जब तक हम लोग वास्तविक मुद्दे पर चर्चा नहीं करेंगे, तब तक कोई स्थायी समाधान नहीं होगा। अपना ज्ञान बांटते हुए राजदीप सरदेसाई ने कहा कि हमें पाकिस्तान के साथ आतंकवाद के मुद्दे पर चर्चा करनी चाहिए, हमें कश्मीर के अंदर के अपने मुद्दों को हल करने पर ध्यान देने की आवश्यकता है। राजदीप सरदेसाई के इस सेलेक्टिव ज्ञान पर सोशल मीडिया पर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
इसी क्रम में पूर्व सैन्य अधिकारी केजेएस ढिल्लों ने कड़ी नाराजगी जताते हुए इसे बहुत ही घटिया तर्त करार दिया और कहा कि पीओजेके हमारा है और इसे हम वापस लेकर रहेंगे, ये हमारा संसदीय संकल्प है।
Most disgusting logic ever 👎
For heaven’s sake, it is an Indian parliamentary resolution…PoK is ours and we will get it back. Period 👍🇮🇳
Jai Hind 🇮🇳 https://t.co/P2y69jYIkW
— KJS DHILLON🇮🇳 (@TinyDhillon) May 26, 2025
वहीं कुछ लोगों ने ढिल्लों के जवाब पर कमेंट करते हुए राजदीप सरदेसाई के खिलाफ अपना गुस्सा निकाला। इसी क्रम में मावरिक नाम के यूजर ने कहा कि उनसे (राजदीप सरदेसाई) क्या उम्मीद की जाए? वे हमेशा भारतीय नैरेटिव के खिलाफ़ रहते हैं। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर तमाशा बंद होना चाहिए। कम से कम जहाँ राष्ट्रीय हित मायने रखता है। विरोधियों और कथित बुद्धिजीवियों के पास कोई तर्क नहीं है। बस उनका मुंह खुला है।
आदित्य पात्रो कहते हैं कि ऐसा लगता है कि राजदीप सरदेसाई को उस देश से ज़्यादा पाकिस्तान से प्यार मिल रहा है, जिसका वे प्रतिनिधित्व करने का दावा करते हैं। शायद यही वजह है कि उनकी बीमारी को सीमा पार राष्ट्रीय संकट की तरह देखा जा रहा है। उन्हें भर्ती करने का समय आ गया है – न केवल भारत के सबसे अच्छे अस्पताल में – बल्कि शायद रियलिटी चेक वार्ड में भी, जहाँ वे भारत विरोधी बयानों के प्रति अपने जुनून से उबर सकें।
पत्नी हैं टीएमसी सांसद
गौरतलब है कि पत्रकारिता के नाम पर एजेंडा चलाने वाले राजदीप सरदेसाई की पत्नी सागरिका घोष टीएमसी की राज्यसभा सांसद हैं।
टिप्पणियाँ