नई दिल्ली (हि.स.) । भारत सरकार ने पाकिस्तानी उच्चायोग में कार्यरत एक और अधिकारी को अवांछित घोषित कर 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने के लिए कहा है। कुछ दिन पहले भी सरकार ने एक अधिकारी को ‘पर्सोना नॉन ग्रेटा’ घोषित किया था।
विदेश मंत्रालय के अनुसार भारत सरकार ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत एक पाकिस्तानी अधिकारी को भारत में अपने आधिकारिक दर्जे के विपरीत गतिविधियों में शामिल होने के कारण अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया है। अधिकारी को 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने के लिए कहा गया है।
एक बयान में मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी डी’अफेयर्स को आज बुधवार को इस आशय का एक डिमार्शे जारी किया गया। उनसे यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि भारत में कोई भी पाकिस्तानी राजनयिक या अधिकारी किसी भी तरह से अपने विशेषाधिकारों और दर्जे का दुरुपयोग न करे।
टिप्पणियाँ