सेना ने आयोजित किया मेडिकल कैंप
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान और उसके बाद पाकिस्तान की ओर से सीमा पर की गई गोलीबारी में घायल हुए या फिर किसी औऱ तरीके से प्रभावित हुए आम लोगों की मदद के लिए भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर के बारामुल्ला में मेडिकल कैंप लगाया है। ये पूरी तरह से नि:शुल्क है।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में सबसे अधिक अगर कोई प्रभावित हुआ है तो वो है राजौरी सेक्टर। यहां पर के लोग सबसे पहले गोलीबारी की जद में आ गए थे। ऐसे में इन लोगों के घरों को क्षति पहुंची थी। इसके अलावा लोग भी घायल हो गए थे। ऐसे ही लोगों की मदद के लिए सेना ने फ्री चिकित्सा शिविर लगाया है।
हलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया। इसमें पाकिस्तान में 100 किमी तक अंदर घुसकर भारतीय वायुसेना ने कुल 9 आतंकी ठिकानों को तबाह और बर्बाद कर दिया था। इसमें 100 से अधिक आतंकी मारे गए थे। इसके अलावा पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकाने, हथियारों के गोदाम आदि तबाह कर दिए गए थे।
इसके बाद पाकिस्तान ने तुर्की के ड्रोन और चीन के एयर डिफेंस के भरोसे भारत पर हमला किया। उसने अपनी परमाणु मिसाइल शाहीन भी भारत पर दाग दी। लेकिन ये सब भारत की फर्स्ट लेयर ऑफ डिफेंस तक को नहीं भेद सके। भारत के S-400 एय़र डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के गुरूर शाहीन को हवा में तबाह कर दिया। इसके बाद 9-10 मई की दरमियानी रात को भारतीय वायुसेना ने राफेल विमानों और मिसाइलों के जरिए पाकिस्तान के करीब 6 एय़रबेस, उसके मिलिट्री स्टेब्लिशमेंट आदि को तबाह कर दिया।
चीन से मिला पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम धरा का धरा ही रह गया। इसके बाद पाकिस्तान को समझ आ गया कि वह किसी भी सूरत में भारत पर हमला नहीं कर सकता है और फिर वो भारत के साथ सीजफायर के लिए गिड़गिड़ाया। इसके बाद 10 मई को शाम 5 बजे सीजफायर हुआ। इसी दौरान पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में सीमा से सटे लोगों को भी काफी नुकसान हुआ था।
Leave a Comment