प्रतीकात्मक तस्वीर
भारतीय सेना की वेस्टर्न कमांड ने सेना के शौर्य का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सेना ने ये दिखाने की कोशिश की है कि किस प्रकार से देश की विभिन्न स्तरों पर देश की सुरक्षा करती है। सेना ने ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया है।
सेना के द्वारा पोस्ट किए गए पोस्ट में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा गया कि जमीन से हम आसमान की रक्षा करते हैं। सेना के वीडियो में य़े भी कहा गया है कि मैं जागृत और सतर्क हूं, ताकि मेरा देश चैन नींद सो सके। इस वीडियो में पाकिस्तान के दौरान दागे गए ड्रोन को जमीन से एयर डिफेंस के माध्यम से नेस्तनाबूद करते दिखाया है।
गौरतलब है कि पहलगाम हमले के बाद 7 मई को सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। इसके बाद चार दिन में ही पाकिस्तान घुटनों पर आ गया और बातचीत की मांग की। बाद में दोनों ही देशों के बीच सीजफायर हुआ था।
Leave a Comment