प्रतीकात्मक तस्वीर
भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच ऐसी खबरें चल रही हैं, जिनमें ये दावा किया जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर आज (18 मई) से खत्म हो रहा है। लेकिन, अब भारतीय सेना ने ये स्पष्ट किया है कि सीजफायर की कोई समाप्ति तिथि नहीं है। इसके अलावा अलावा आज भारत-पाकिस्तान के बीच किसी भी तरह की कोई डीजीएमओ वार्ता भी प्रस्तावित नहीं है।
समाचार एजेंसी एएनआई ने इस बात की पुष्टि सेना के अधिकारियों के हवाले से की। सेना ने कहा है कि 12 मई को डीजीएमओ स्तर की जो बातचीत हुई थी, उसमें ऐसा कुछ भी तय नहीं किया गया था कि सीजफायर की समाप्ति होनी है।
गौरतलब है कि सीजफायर के 18 मई तक की जारी रहने की बात पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने फैलाई थी। उनका कहना था कि सीजफायर 18 मई तक ही प्रभावी रहेगी। इशाक डार ने ये बयान देश की नेशनल असेंबली में दिया। इससे बवाल खड़ा होना तो लाजिमी था। सवाल भी खड़े हो गए कि ऐसा क्या होने वाला है 18 मई के बाद?
दरअसल, इशाक डार ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनावों पर बात करते हुए कूटनीतिक तरीके से दवाब बनाने की कोशिश की। उन्होंने नेशनल एसेंबली में कहा, “10 मई में दोनों देशों के बीच DGMO स्तर की बातचीत में 12 मई तक सीजफायर पर सहमति बनी। 12 मई को जो बात हुई उससे 14 मई तक सीजफायर पर सहमति बनी। 14 मई को जो बात हुई उसमें 18 मई तक सीजफायर पर सहमति बनी। उन्होंने ये भी कहा कि सैन्य स्तर पर जो सहमति बनी है वह पूर्ण सहमति तभी बनेगी जब राजनीति स्तर पर जब दोनों देशों के बीच बातचीत हो।”
पाकिस्तान को लगता है कि सैन्य समझौते या बातचीत के विपरीत वो भारत के साथ राजनीतिक स्तर पर बातचीत करता है तो शायद वो भारत को सिंधु जल समझौते को फिर से शुरू करने के लिए राजी कर पाए। लेकिन, वो ये भूल गया है कि इस वक्त हिन्दुस्तान की सरकार किसी भी प्रकार के मोलभाव के मूड में नहीं है।
Leave a Comment