पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर ब्रिटेन के राजनीतिक टिप्पणीकार और लेखक डेविड वेंस ने बड़ी बात कह दी है। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के लिए इशारों में चीन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि चीन पाकिस्तान का इस्तेमाल प्रॉक्सी के तौर पर करता है, इसलिए उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।
समाचार एजेंसी एएनआई को दिए साक्षात्कार में वेंस ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन द्वारा पाकिस्तान का समर्थन करने की आलोचना की। डेविड वेंस का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी इस बात को समझने की आवश्कता है। साथ वेंस मानते हैं कि अगर पश्चिमी देश भारत को सही तरीके से समर्थन देते हैं तो यह चीन के खिलाफ पश्चिमी देशों के लिए एक बड़ा साझीदार बनेगा। भारत चीनी आक्रामकता के खिलाफ पश्चिम के लिए एक सुरक्षा कवच की तरह है। इसे समझने की आवश्यकता है।
वेंस कहते हैं कि पाकिस्तान के साथ चीन के अपने स्वार्थ हैं, लेकिन उसके ये हित भारत के विचारों के पूरी तरह से विपरीत हैं। साथ ही ये पश्चिमी विचारों के भी खिलाफ हैं।
चीन द्वारा पाकिस्तान का समर्थन कोई आश्चर्य नहीं
राजनीतिक टिप्पणीकार कहते हैं कि अगर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन द्वारा पाकिस्तान का समर्थन करने पर कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, “मुझे आश्चर्य नहीं हुआ। चीन भारत की आलोचना करेगा, ये पहले से ही निश्चित था। क्योंकि पाकिस्तान की ही तरह तुर्की भी एक असफल देश है, उस पर चीन का प्रभाव भी है। ऐसे में एर्दोआन के द्वारा पाकिस्तान के समर्थन पर भी कोई आश्चर्य नहीं है। उससे मुझे तो भारत विरोधी बयानबाजी की ही आशा थी। मुझे लगता है कि उसी के अनुरूप इसे खारिज भी किया जना चाहिए था।
इसे भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर में गरजा स्वदेशी पराक्रम, दुनिया ने देखा आत्मनिर्भर भारत का दम!
ऑपरेशन सिंदूर लंबे समय से लंबित आवश्यक कदम
भारत के ऑपरेशन सिंदूर को 100 फीसदी सफल मानते हुए वेंस ने इसकी तारीफ की और कहा कि ये लंबे वक्त से लंबित एक आवश्यक कदम था। वेंस कहते हैं कि मुझे लगता है कि ऑपरेशन सिंदूर भारत के द्वारा एक सभ्यता पर किया गया प्रहार था। वेंस ने कहा कि 2018 में ही मैंने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को एक असफल, आतंकवादी देश और आतंकी इन्क्यूबेटर देश करार दिया था। उल्लेखनीय है कि पहलगाम मं 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकियों ने 26 हिन्दुओं की धर्म पूछकर हत्या की थी। इसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था।
इस अभियान में भारत ने न केवल पाकिस्तान के 100 किमी अंदर तक घुसकर उसके आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था, बल्कि पाकिस्तान के द्वारा इस्तेमाल किए गए तुर्की के ड्रोन और चीनी डिफेंस सिस्टम को भी ध्वस्त कर दिया था।
टिप्पणियाँ