भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच इन दिनों एक और मामला गहराता जा रहा है। यह लोकसभा में विपक्ष के उपनेता और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई से जुड़ा है। गत 1 मई को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने गौरव गोगोई पर आरोप लगाया कि वे 15 दिन की पाकिस्तान यात्रा पर गए थे। इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि वे इतने दिनों तक वहां क्या कर रहे थे! उन्होंने यह भी कहा, ‘गौरव गोगोई का बेटा और बेटी भारतीय नहीं हैं। मेरे पास इसके पर्याप्त साक्ष्य हैं। बच्चों को अभी भी यह नहीं पता कि वे भारतीय नहीं हैं। उनके माता-पिता ने उन्हें ऐसा बना दिया है।’ सरमा ने दावा किया कि चूंकि गोगोई की पत्नी और दो बच्चे विदेशी नागरिक हैं, इसलिए उनके भारत छोड़ने की पूरी संभावना है।
अभी इन आरोपों की चर्चा चल ही रही थी कि सरमा ने 6 मई को एक बार फिर नए आरोपों की झड़ी लगा दी। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि एलिजाबेथ के पाकिस्तानी सेना के साथ काफी अच्छे संबंध हैं। वे 19 बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी हैं और पाकिस्तानी सेना के अधिकारी उनका शानदार स्वागत करते हैं।
यह भी आरोप है कि गौरव गोगोई की ब्रिटिश मूल की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के एक गैर-सरकारी संगठन क्लाइमेट डेवलपमेंट एंड नॉलेज नेटवर्क ( सी.डी.के.एन.) और विवादास्पद अमेरिकी खरबपति जॉर्ज सोरोस से संबंध हैं। आरोप यह भी है कि कोलबर्न ने सी.डी.के.एन. के लिए पाकिस्तान, नेपाल और भारत में काम किया है और उससे वेतन भी लेती रही हैं। सी.डी.के.एन. में एशिया का काम अली तौकीर शेख देखता है। अली तौकीर शेख पाकिस्तानी योजना आयोग का सलाहकार रहा है। आरोप है कि इसी शेख के जरिए एलिजाबेथ कोलबर्न आई.एस.आई. से जुड़ी हैं। कहा जा रहा है कि एलिजाबेथ ने पाकिस्तान में तौकीर शेख के साथ मिलकर काम किया है।
पता चला है कि अली तौकीर शेख भारत के घरेलू मामलों में भी दखल देता है। यहां तक कहा जाता है कि विदेशी शक्तियों ने जॉर्ज सोरोस के कुछ लोगों के नेतृत्व में 2014 में असम कांग्रेस के एक बड़े फैसले को प्रभावित किया था। शायद इन सबको देखते हुए ही असम सरकार ने गत 16 फरवरी को राज्य के पुलिस महानिदेशक को भारतीय न्याय संहिता और अन्य प्रासंगिक कानूनों के तहत पाकिस्तानी नागरिक अली शेख के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया। पूरे मामले की जांच के लिए एक एस.आई.टी. का गठन किया गया है। इस समय एस.आई.टी. जांच चल रही है। मुख्य रूप से जांच यह की जा रही है कि भारत में अली तौकीर शेख के संबंध किन-किन लोगों से हैं।
गौरव गोगोई और उनकी पत्नी पर जो आरोप लगे हैं, वे बहुत ही गंभीर हैं। इसलिए लोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द इस मामले की जांच हो, ताकि लोगों को पता चले कि सच क्या है!
टिप्पणियाँ