राजस्थान

वायुसेना के वीर सुरेंद्र मोगा पाक ड्रोन हमले में बलिदान, बेटी वर्तिका बोलीं-सेना में शामिल होकर लूंगी बदला

पति के अंतिम संस्कार में सुरेंद्र मोगा की पत्नी वीरांगना सीमा ने उन्हें सैल्यूट कर जय हिंद के नारे के साथ विदा किया।

Published by
Kuldeep singh

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के ड्रोन हमले में घायल होने के बाद बलिदान होने वाले इंडियन एयरफोर्स के मेडिकल असिस्टेंट सुरेंद्र कुमार मोगा का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। इस दौरान उनकी बेटी वर्तिका के कहे शब्दों ने सभी दिलों को झकझोर दिया। अपने पिता के अंतिम संस्कार पर वर्तिका ने रोते हुए कहा कि मैं भी सेना में भर्ती होकर दुश्मनों का सफाया करके अपने पिता के बलिदान का बदला लूंगी।

कौन थे सुरेंद्र मोगा

राजस्थान के झुंझनू के रहने वाले सुरेंद्र मोगा, भारतीय वायुसेना में मेडिकल असिस्टेंट के तौर पर कार्यरत थे। वह पिछले 14 साल से वायुसेना में तैनात थे। पिछले शनिवार को वह पाकिस्तान के ड्रोन हमले में बुरी तरह से घायल हो गए थे। उस दौरान वह जम्मू कश्मीर के उधमपुर एय़रबेस पर मेडिकल डिस्पेंसरी में ड्यूटी पर ही थे। तभी पाकिस्तान ने ड्रोन अटैक किया, जिसमें वो घायल हो गए। बीते दिन ही उन्होंने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। उनके पैत्रिक गांव मेहरादासी में उनका अंतिम संस्कार उनके छोटे बेटे दक्ष (7) ने किया।

वीरांगना पत्नी सीमा बोलीं-आई लव यू, यार उठ जा

जिस वक्त सुरेंद्र के अंतिम दर्शन को उनके पार्थिव शरीर को उनके गांव लाया गया तो उनकी वीरांगना पत्नी सीमा ने दो बार अपने पति से ‘आई लव यू यार, उठ जा’ कहा और फिर नम आंखों औऱ कांपते हाथों से उन्हें सैल्यूट किया और जय हिंद बोलकर विदा किया। इसी के साथ वो बेहोश हो गईं। इस दौरान जब एयरफोर्स के अधिकारियों ने सुरेंद्र की वर्दी को सीमा को सौंपा तो उन्होंने पहले उसे अपने माथे से लगाया और फिर अपने सीने से लगा लिया।

अंतिम संस्कार के दौरान और उसके बाद सीमा की तबीयत बार-बार बिगड़ रही थी, जिस कारण से मौके पर ही तैनात चिकित्सकों की टीम ने उनका ट्रीटमेंट किया।

Share
Leave a Comment