नई दिल्ली । आज भारत पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMOs) के बीच हुई बातचीत के बाद संघर्ष विराम पर समझौता हुआ था। जिसकी जानकारी विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने दी थी। उन्होंने बताया कि यह समझौता शाम के समय हुआ, जिसके तहत दोनों पक्षों ने सीमा पर जारी सैन्य कार्रवाइयों को रोकने का निर्णय लिया था।
भारत ने इस संघर्ष विराम को शनिवार की शाम 5 बजे से लागू किया था. लेकिन हर बार की तरह कायराना हरकत करते हुए पाकिस्तान ने कुछ ही घंटे के बाद से संघर्ष विराम समझौते का उलंघन करना शुरू कर दिया.
इसके बाद देर रात विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने तत्काल प्रेस कांफ्रेंस कर कहा- “भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच जो पिछले कुछ दिनों से चल रही सैन्य कार्रवाई को रोकने का समझौता आज शाम को हुआ था, पिछले कुछ घंटों से उस समझौते का पाकिस्तान की ओर से घोर उल्लंघन हो रहा है। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है, इस सीमा अतिक्रमण से निपट रही है, यह अतिक्रमण अत्यंत निंदनीय है और पाकिस्तान इसके लिए जिम्मेदार है। हमारा मानना है कि पाकिस्तान इस स्थिति को ठीक से समझे और इस अतिक्रमण को रोकने के लिए तुरंत उचित कार्रवाई करे। सेना इस स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और उसे किसी भी अतिक्रमण से निपटने के लिए ठोस और सख्त कदम उठाने के लिए आदेश दे दिए गए हैं।”
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने आगे कहा- ‘सशस्त्र बल स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं और उन्हें अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ-साथ नियंत्रण रेखा पर सीमा उल्लंघन की किसी भी पुनरावृत्ति की घटना से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं’।
टिप्पणियाँ