पहलगाम आतंकी हमले के बाद जिस प्रकार से भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की है। उसके बाद से पाकिस्तान लगातार भारत पर हमले कर रहा है, जिसका इंडियन आर्मी लगातार जबर्दस्त पलटवार से जवाब दे रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ गलत न्यूज भी प्रकाशित हो रही है, जिसमें से एक में ये दावा किया जा रहा है कि सरकार की ओर से लोगों के लिए एक एडवायजरी जारी की गई है, जिसमें लोगों को अपने फोन की लोकेशन सर्विस को तुरंत बंद करने के लिए कहा जा रहा है।
A viral image is claiming that an advisory has been issued, advising people to turn off location services on their phones immediately.#PIBFactCheck
– This claim is FAKE
– No such advisory has been issued by the GoI pic.twitter.com/8GmYpKXTkJ
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 9, 2025
#PIBFactCheck में ये खबर पूरी तरह से झूठी और बेबुनियाद नजर आ रही है। पीआईबी ने उस फेक तस्वीर का फैक्ट चेक किया है, जिसमें दावा किया गया था कि ईमेल के जरिए सरकार ने लोगों को लोकेशन सर्विस को बंद करने की सलाह दी है, क्योंकि लोकेशन सर्विस को ट्रैक करके ड्रोन से ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों में हमले किए जा सकते हैं।
हालांकि, फैक्ट चेक में ये पता चला है कि सरकार की ओर से इस प्रकार की कोई एडवायजरी जारी नहीं की गई है। ये फर्जी दावा है।
टिप्पणियाँ