मुरादाबाद जिले के मुढ़ा पांडे थाना क्षेत्र के खाईखेड़ा गांव की रहने वाली सुहाना ने अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपना लिया है और अब वह अपना नाम सोनी रख चुकी हैं। उन्होंने बरेली के अगस्त मुनि आश्रम में अपने प्रेमी शिवम मौर्य से सात फेरे लेकर विवाह कर लिया।
शिवम बरेली का रहने वाला है और रुद्रपुर की एक फैक्ट्री में काम करता है। सुहाना और शिवम की मुलाकात इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। फिर दोनों ने एक-दूसरे का मोबाइल नंबर लिया और बात करने लगे। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने शादी का फैसला कर लिया।
लेकिन सुहाना के परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे। इसके चलते सुहाना ने अपना घर छोड़ दिया और अपने प्रेमी शिवम के पास चली गईं। करीब आठ दिन पहले, दोनों बरेली पहुंचे और अगस्त मुनि आश्रम में पंडित केके शंखधार की उपस्थिति में विवाह किया। दोनों ने अग्नि के चारों ओर सात फेरे लेकर एक-दूसरे को पति-पत्नी स्वीकार किया। सुहाना उर्फ सोनी ने डीएम (जिलाधिकारी) को पत्र लिखकर बताया है कि वह बालिग है और अपनी स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन कर विवाह किया है। उस पर किसी का कोई दबाव नहीं है। शिवम ने बताया कि जब उसने अपने माता-पिता को शादी के बारे में बताया तो वे खुशी-खुशी तैयार हो गए, लेकिन सुहाना के घर वाले नाराज़ हैं। वे लोग दबाव बना रहे हैं और जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। सोनी ने बताया कि उन्हें और उनके पति को परिवार वालों से जान का खतरा है।
टिप्पणियाँ