यौन उत्पीड़न मामले में आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर जिल्लूर रहमान बर्खास्त

देश के सबसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में से एक आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर जिल्लुर रहमान (59) को एक छात्रा द्वारा यौन उत्पीड़न की शिकायत के बाद बर्खास्त कर दिया गया है।

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

हरिद्वार: देश के सबसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में से एक आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर जिल्लुर रहमान (59) को एक छात्रा द्वारा यौन उत्पीड़न की शिकायत के बाद बर्खास्त कर दिया गया है।

आईआईटी रुड़की की जनसंपर्क अधिकारी सोनिया श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक इस बारे में प्रो. रहमान के सानिध्य में पीएचडी कर रही एक छात्रा ने संस्थान के प्रबंधन को एक शिकायती पत्र दिया था। जिस पर जांच पड़ताल की गई और इस मामले को बोर्ड ऑफ गवर्नेंस के हवाले कर दिया गया था बी ओ जी की रिपोर्ट मिलने के बाद प्रो रहमान को बर्खास्त कर दिया गया।

प्रो. रहमान ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से गणित में बीएससी की हुई है और एमबीए करने के बाद वे यहां मार्केटिंग मैनेजमेंट पढ़ाया करते थे। उनके अधीन करीब 15 अन्य विद्यार्थी भी पीएचडी कर रहे थे। आईआईटी शिक्षण संस्थान में इस तरह की बर्खास्तगी का यह पहला मामला बताया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार पीड़िता हिंदू बताई गई है। सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर काफी चर्चा हो रही है। आईआईटी रुड़की प्रबंधन इस मामले में ज्यादा कुछ कहने से बच रहा है। हरिद्वार एसएसपी प्रमोद डोभाल ने बताया कि इस मामले में पुलिस को कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है। यदि पीड़िता या संस्थान की तरफ से पुलिस में कोई सूचना दो जाती है तब कोई कार्यवाही की जाएगी।

Share
Leave a Comment