तीन तलाक को लेकर देश में कड़ा कानून बनने के बाद भी सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। नया मामला गाजीपुर जनपद का है। महिला ने अपने पति, सास और जेठ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला के द्वारा पुलिस को दिए गए तहरीर में पति शाहिद शफीक द्वारा फोन पर तीन तलाक देकर घर से भगा देने का भी गंभीर आरोप लगाया गया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नाजिया हसन की शादी 19 जनवरी 2007 को कानपुर निवासी शाहिद शफीक से हुई थी। शाहिद मर्चेंट नेवी में कैप्टन है। शादी के बाद से ही सास शमा शफीक और जेठ जावेद मेडिकल कॉलेज खुलवाने के लिए परिजनों पर दबाव बनाने लगे थे। काफी दबाव के बाद नाजिया ने अपने पिता से कहकर गौसियां यूनानी मेडिकल कॉलेज फतेहपुर (गाजीपुर) में खुलवाया। कॉलेज में डी फार्मा, बी फार्मा, फार्मेसी, नर्सिंग और यूनानी पैथोलॉजी की पढ़ाई होती है। मेडिकल कॉलेज में सास उपाध्यक्ष और जेठ सदस्य बन गए। जेठ फर्जी तरीके से कुछ ही दिनों में कोषाध्यक्ष बन गया। उसने वित्तीय अनियमितता शुरू कर दी। विरोध करने पर 2023 में मारपीट कर नाजिया को घर से बाहर निकाल दिया।
पति शाहिद शफीक भी पूरे मामले में मिला हुआ था। 30 जनवरी 2025 को शाहिद ने फोन पर ही तीन तलाक दे दिया। उसकी ओर से धमकी भी दी गई। कोतवाली पुलिस के अनुसार पीड़िता की ओर से तहरीर मिली थी। तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच चल रही है।
टिप्पणियाँ