कर्णावती: गुजरात सरकार ने अहमदाबाद के इतिहास का सबसे बड़ा डीमोलिशन करते हुए चंदोला तालाब एरिया में अवैध रूप से सालों से रह रहे बांग्लादेशियों के 2000 से ज्यादा गैरकानूनी मकान ध्वस्त कर दिए। यह कार्रवाई अभी और दो दिनों तक चलेगी। सोमवार देर रात को ही गृह विभाग के आदेश पर बड़ी तादात में पुलिस फोर्स चंदोला तालाब एरिया में पहुंच चुकी थी।
कैसे शुरू किया गया ऑपरेशन
गृह विभाग के आदेश पर अहमदाबाद पुलिस ने सोमवार देर रात को ही चंदोला तालाब एरिया में पोजिशन ले ली थी। 28 अप्रैल सोमवार को सुबह 11 बजे सबसे पहले इस एरिया में बांग्लादेशियों के अवैध मकानों में लिए गए लाइट के कनेक्शन काट दिए गए। दोपहर 12 बजे अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर समेत के अधिकारी चंदोला पहुंचे। बाद में बांग्लादेशियों को इस विस्तार से खदेड़ने का काम शुरू किया गया। दूसरी ओर गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने गांधीनगर में अहमदाबाद शहर पुलिस कमिश्नर, अहमदाबाद म्युनिसिपल कमिश्नर और अहमदाबाद कलेक्टर समेत के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में चंदोला तालाब एरिया में ऐतिहासिक डिमोलिशन का प्लान तैयार किया गया। जिसके चलते रात 9 बजे अहमदाबाद पुलिस और कॉर्पोरेशन के अधिकारी चंदोला पहुंच गए। देर रात 12 बजे चंदोला में 50 जेसीबी और 50 डंपर खड़े कर दिए गए।
बांग्लादेशियों की 2000 से ज्यादा अवैध झोपड़ियां तोड़ी गईं
अहमदाबाद के इस ऐतिहासिक अभियान में 2000 से अधिक पुलिसकर्मी, एसआरपी की 15 कंपनियां, नगर निगम के 1800 कर्मचारी, 74 जेसीबी, 200 ट्रक, इलेक्ट्रिशियन की 20 टीमें, 10 मेडिकल टीमें, 15 फायर टेंडरों ने मिलकर इस मेगा डिमोलिशन ड्राइव को सफल बनाया। बांग्लादेशियों की 2000 से अधिक झोपड़ियां, 3 अवैध रिसोर्ट, अवैध पार्किंग यूनिट को ध्वस्त कर दिया गया। इस प्रकार तकरीबन 1 लाख वर्ग मीटर जमीन को मुक्त कराया गया।इस कार्रवाई में 150 से ज्यादा बांग्लादेशी मिले और 200 से ज्यादा संदिग्ध की पूछताछ की जा रही ही।
कांग्रेस ने हाईकोर्ट में पिटिशन की लेकिन हाईकोर्ट ने खारिज कर दी
कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति को आगे बढ़ाते हुए इस ऐतिहासिक डिमोलिशन ड्राइव के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर कर स्टे की मांग की। लेकिन हाईकोर्ट ने दलीलों को सुनकर यह याचिका खारिज कर दी। कोर्ट के इस फैसले की सराहना करते हुए गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने ट्विट कर कहा की गैरकानूनी रूप से रहनेवाले बांग्लादेशी और पाकिस्तानियों को प्रोटेक्ट करने का कांग्रेस का एजेंडा असफल रहा। हाईकोर्ट ने भी न्याय किया।
मुख्यमंत्री ने की हाई लेवल बैठक
अहमदाबाद में इस डिमोलिशन की गंभीरता को देखते हुए गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचे और वहा उन्होंने अफसरों के साथ बैठक भी की। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी सीपी ऑफिस पहुंचे और उन्होंने भी वहा हाई लेवल बैठक की। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने डिमोलिशन की हर एक बारीक जानकारी ली। बैठक के बाद अहमदाबाद शहर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया।
किन मुद्दों पर केंद्रित थी कार्रवाई
डिमोलिशन की कार्रवाई के कारणों के बारे में गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने खुद ट्विट कर बताया कि यह एक्शन देश के खिलाफ हो रही एक साजिश को रोकने के लिए लिया गया। कुछ महीने पहले इसी चंदोला विस्तार से अल कायदा स्लीपर सेल के 4 आतंकवादी पकड़े गए थे। आज इस कारवाई के दौरान आतंकवादियों के रहने की उस जगह को भी तोड़ दिया गया है। पिछले कुछ सालो में चंदोला विस्तार से कई सारे ड्रग्स के केस भी सामने आए हैं, जो ड्रग्स के कार्टेल का संकेत देता है। इन सभी ठिकानों भी डिमोलिश कर दिया गया। चंदोला में बड़ी मात्रा में बांग्लादेशी अवैध रूप से सालों से रह रहे थे, जिनके अवैध आवास पर भी बुलडोजर चला दिया गया। इस प्रकार उनके नेटवर्क को तोड़ने में सफलता मिली है। चंदोला से मानव तस्करी के एक बहुत बड़े नेटवर्क का भी पर्दाफाश किया गया। चंदोला विस्तार में फर्जी डॉक्यूमेंट्स के और मनी लांड्रिंग के भी कई केस हो चुके हैं। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच बहुत जल्द इस प्रकार के केस में FIR दायर करेगी जिसमे बांग्लादेशियों ने फर्जी डॉक्यूमेंट्स के आधार पर पासपोर्ट बनवाया हो।
अभी 2 दिन चलेगी डिमोलिशन ड्राइव
चंदोला तालाब विस्तार में आज के दिन में 60 प्रतिशत कार्रवाई पूरी हो चुकी है और दो दिनों तक डिमोलिशन जारी रहेगा। गैरकानूनी रूप से घुसपैठ करके राष्ट्र विरोधी गतिविधियां कर रहे बांग्लादेशियों का नेटवर्क तोड़ने और उनको दबोचने के लिए यह मेगा डिमोलिशन ड्राइव अगले दो दिन तक जारी रखा जाएगा।
टिप्पणियाँ