उधम सिंह नगर: एक बार फिर यूपी उत्तराखंड बोर्डर पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ होने की खबर है, इस कार्रवाई में लूट के आरोपी बदमाश के घायल होने की खबर है जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के अनुसार,
25 और 26 अप्रैल की रात्रि में गुरूनानक पैट्रोल पम्प झनकट कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत खटीमा, एम0ए0 फ्यूल पैट्रोल पम्प लालपुर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत किच्छा में मोटर साइकिलों पर सवार 06 व्यक्तियों द्वारा पैट्रोल पम्प के कर्मियों से तमन्चे के बल पर उनसे रूपये 27,000/ तथा रूपये 29,800/ को लूट की वारदात की थी।
एसएसपी ने बताया कि पंप स्वामियों से इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली खटीमा पर मु0अ0सं0 133/25 धारा 310(2) बीएनएस तथा कोतवाली किच्छा पर मु0अ0सं0 131/25 धारा 310(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
उन्होंने बताया कि इन घटनाओं के लेकर लगातार यूपी बॉर्डर एरिया पर लगातार चौकसी बरती जा रही थी।
28 अप्रैल को मिली एक सूचना के बाद कोतवाली खटीमा व कोतवाली किच्छा की संयुक्त टीम द्वारा नानकमत्ता के पास वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दो बाइक सवारों को पुलिस ने रोकने के प्रयास किया इसी दौरान दो बाइक सवारों में सवार पांच लोगों द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया तथा पुलिस द्वारा की जवाबी कार्यवाही की गई और उन्हें गिरा लिया गया, पुलिस ने बदमाशों को दबोचने के बाद स्थितियों को काबू में किया। पूछताछ में सूरज माफिया पुत्र सोनू उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सिटावली थाना मोहाणा जिला सोनीपत हरियाणा को बाद पुलिस मुठभेड घायल अवस्था में सीएचसी नानकमत्ता उपचार हेतु भेजा गया।
एसएसपी ने बताया कि बदमाशों से पेट्रोल पंपों से लूटी गई रकम बरामद कर ली गई है आरोपियों ने लूट की वारदाते करने का जुर्म कबूल लिया है। उपरोक्त अभियोगों से सम्बन्धित अभियुक्तों के दो अन्य साथी की तलाश जारी है।
टिप्पणियाँ