उत्तर प्रदेश

भारत सरकार के खिलाफ प्रोपागेंडा फैलाने वाली लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में FIR दर्ज। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने, राष्ट्रीय अखंडता को नुकसान पहुंचाने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप।

Published by
सुनील राय

आए दिन विवादित बयान देने वाली लोक गायिका निवासी नेहा सिंह राठौर के खिलाफ लखनऊ के हज़रतगंज थाने में एफआईआर दर्ज  की गई है। आरोप है कि सोशल मीडिया पर नेहा सिंह राठौर ने आपत्तिजनक पोस्ट किया है। लखनऊ के रहने वाले कवि अभय प्रताप सिंह उर्फ अभय सिंह निर्भीक ने नेहा सिंह राठौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल का कहना है कि वादी ने तहरीर में आरोप लगाया है कि नेहा सिंह राठौर ने आपत्तिजनक पोस्ट किया। नेहा सिंह राठौर ने ऐसा करके राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने, धर्म जाति के आधार पर एक दूसरे समुदाय के विरुद्ध अपराध किया है।

सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए नेहा सिंह राठौर ने आपसी सौहार्द बिगाड़ने और शांति व्यवस्था को भंग करने के लिए देश विरोधी बातें की हैं। नेहा सिंह राठौर के इस प्रकार के बयान पाकिस्तान में खूब वायरल हो रहे हैं और पाकिस्तान में नेहा सिंह राठौर की तारीफ हो रही है। नेहा सिंह राठौर के सभी देश विरोधी बयान को पाकिस्तान का मीडिया उसे अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के खिलाफ इस्तेमाल कर रहा है।  इस संवेदनशील स्थिति में भी नेहा सिंह राठौर लगातार भारत के खिलाफ बयानबाजी कर रही हैं। इस वजह से  देश के कवि समाज के साथ-साथ पूरे देश के मान और सम्मान का हनन हो रहा है।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। जल्द ही इस मामले में नेहा सिंह राठौर को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया जायेगा।

Share
Leave a Comment