उत्तराखंड

तीर्थयात्रियों के साथ मृदु सौम्य व्यवहार रखने की जरूरत: धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश में चारधाम यात्रा के ट्रांजिट कैंप का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। साथ ही राफ्टिंग बेस स्टेशन और बहुमंजिला पार्किंग का शिलान्यास किया।

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

ऋषिकेश:  योगनगरी ऋषिकेश स्थित ट्रांजिट कैंप का औचक निरीक्षण कर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा के पंजीकरण, प्रतीक्षा कक्ष, पेयजल, शौचालय, चिकित्सा सुविधाएं और यात्री सहायता केंद्र जैसी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। यह ट्रांजिट कैंप चारधाम यात्रा प्रबंधन की एक महत्वपूर्ण कड़ी है, जिसे श्रद्धालुओं को सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित यात्रा अनुभव देने के उद्देश्य से विकसित किया गया है।

सीएम  धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को पंजीकरण से लेकर यात्रा तक किसी भी स्तर पर असुविधा न हो और सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित, श्रद्धालु-केंद्रित एवं समयबद्ध हों। सीएम धामी ने ट्रांजिट कैंप में कार्यरत युवाओं के साथ बातचीत की और उन्हें तीर्थ यात्रियों के साथ मृदु सौम्य व्यवहार रखे जाने के लिए प्रेरित किया और कहा तीर्थ यात्रियों को धामों का पुण्य तो मिलेगा ही आपको भी इसका फल अवश्य मिलेगा।

श्री धामी ने तीर्थ यात्रा से जुड़े हर स्थानीय व्यक्ति से यात्रियों से कुशल व्यवहार से उनका दिल जीतने की अपेक्षा जताई। उन्होंने ये भी कहा कि हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि चारधाम यात्रा हर यात्री के लिए सहज, सुरक्षित और अविस्मरणीय हो। इसी दिशा में यात्रा से जुड़ी प्रत्येक व्यवस्था को लगातार सशक्त बनाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक सहित 20 आरोपियों को झटका, फिर नहीं मिली जमानत

पार्किंग और राफ्टिंग बेस स्टेशन का शिलान्यास

सीएम धामी ने Iconic City Rishikesh’ के अंतर्गत राफ्टिंग बेस स्टेशन और बहुमंजिला कार पार्किंग व कार्यालय भवन का शिलान्यास सनातन संस्कृति के साथ किया। आधुनिक सुविधाओं से युक्त राफ्टिंग बेस स्टेशन का निर्माण से पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय कारोबारियों को भी फायदा होगा। श्री धामी ने कहा बहुमंजिला पार्किंग बन जाने से यह जाम की समस्या का समाधान होगा।

Share
Leave a Comment