ATS ने आजमगढ़ में छापेमारी कर अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का खुलासा करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।वाराणसी एटीएस की यूनिट को ये सफलता मिली है। आरोपी की पहचान हस्सान अहमद पुत्र अब्दुल कैश निवासी कोटला रानी की सराय के रूप में हुई है।
ये अंतरराष्ट्रीय कॉल वीओआईपी ( वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल ) के माध्यम से विदेशों में बात करते थे। इससे सरकार के राजस्व की हानि हो रही थी।
इसे भी पढ़ें: लखनऊ : ट्रेल को बेपटरी करने की साजिश, ड्राइवर की सतर्कता से टला हादसा
वाराणसी एटीएस की यूनिट को लगातार कई दिनों से अवैध टेलीफोन एक्सचेंज को लेकर इनपुट मिल रहा था। वीओआईपी कॉल को लोकल वाइस कॉल में परिवर्तित कर राजस्व को नुकसान पहुंचाया जा रहा था। वीओआईपी कॉल करने वाली की पहचान छुपी होती है। इनको पकड़ना काफी मुश्किल होता है। देश विरोधी गतिविधियों में इसका प्रयोग किया जाता है। आजमगढ़ जिले में ये कोई नया मामला नहीं हैं। इससे पहले भी कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैं।
इसे भी पढ़ें: मानसून से पहले UP सरकार की बड़ी तैयारी : ड्रोन सर्वे से होगी जलभराव पर सर्जिकल स्ट्राइक
पूछताछ में आरोपी हस्सान ने बताया कि 2017 में मुंबई में शहजाद नामक व्यक्ति से मिला था। सितंबर 2023 में शहजाद ने ही कूरियर के जरिए सिम बॉक्स और सिम भेजा था। शहजाद के कहने पर ही वह बॉक्स को संचालित करना शुरू किया। सिम बॉक्स की आईडी, पासवर्ड भी शहजाद की ओर से ही दिया गया था। हस्सान अहमद के घर पर छापेमारी में चार सिम बॉक्स, दो लैपटॉप, चार कीपैड मोबाइल, दो एंड्रॉयड मोबाइल आदि बरामद किया गया है।
टिप्पणियाँ