बांग्लादेश की मुहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली इस्लामी सरकार में अपराधी बेखौफ है। सरकार का संरक्षण पाए इस्लामिक कट्टरपंथी लगातार हिन्दुओं पर हमले कर रहे हैं। हिन्दुओं की हत्या, हिन्दू लड़कियों का रेप और कन्वर्जन वहां सामान्य हो गया है। ऐसा ही एक और मामला देश के दिनाजपुर जिले का है, जहां एक हिन्दू नेता भबेश चंद्र राय की कट्टरपंथियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी।
क्या है पूरा मामला
रिपोर्ट के अनुसार, भबेश की पत्नी शांतना राय बताती हैं कि गुरुवार के दिन चार लोग जबरन हमारे घर में घुस गए। उन्होंने मेरे पति को पीटा और मोटरसाइकिल में उनका अपहरण कर लिया। इसके बाद वे उन्हें नरबारी गांव ले गए और वहां कईयों ने उन्हें बहुत ही बुरी तरह से मारा। इसके बाद फिर से बेहोशी की हालत में वैन में लादकर हमारे घर लाए और उन्हें फेंककर चले गए।
हम लोग तुरंत उन्हें बिराल स्थित उपजिला स्थित अस्पताल ले, लेकिन वहां से उन्हें दिनाजपुर के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया, जब उन्हें वहां ले गए तो डॉक्टरों में उन्हें मृत बता दिया। बताया जाता है कि भबेश चंद्र अपने इलाके के प्रमुख हिन्दू नेता थे। इसके अलावा वे बिराल ईकाई के बांग्लादेश पूजा उत्सव के भी उपाध्यक्ष थे।
हिन्दुओं पर अत्याचार की कई हैं घटनाएं
बांग्लादेश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिन्दुओं पर अत्याचार की एक नहीं कई घटनाएं है। इसी तरह से एक अन्य घटना में एक स्कूल के हिन्दू प्रधानाध्यापक को कट्टरपंथियों ने कैद कर लिया और उनसे जबरन उनका त्यागपत्र लिखवा लिया। प्रधानाध्यापक की पहचान कांतिलाल आचार्य के तौर पर हुई है। इसी तरह से बीते 17 अप्रैल को चटगांव में चलती बस में एक नाबालिग हिन्दू युवती का गैंगरेप किया गया था। इस मामले में पुलिस ने बस के ड्राइवर मोहम्मद लोकमान (26) और 36 वर्षीय मोहम्मद हनीफ को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, पर्यवेक्षक मोबारक फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है।
टिप्पणियाँ