बांग्लादेश में हिन्दुओं के हालात किसी से छिपे नहीं है। वहां इस्लामिक कट्टरपंथी व्यवस्थित तरीके से हिन्दुओं का सफाया करने में लगे हुए हैं। हर दिन किसी न किसी हिन्दू पर हमला किया जाता है। इसी क्रम में एक बार फिर से ढाका यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एक हिन्दू छात्र पर इस्लामवादियों ने जानलेवा हमला कर दिया। कारण केवल इतना था कि उसने अपने हाथ पर कलावा पहन रखा था।
एक्स हैंडल वॉयस ऑफ बांग्लादेशी हिन्दू की पोस्ट के अनुसार, बांग्लादेश में हिन्दूफोबिया अपने चरम स्तर पर पहुंच गया है। हालात ये हैं कि इस्लामिक कट्टरपंथी हिन्दुओं को बर्दाश्त तक नहीं करना चाहते हैं।
#Bangladesh : A Hindu Student of Dhaka University was attacked just for wearing a red thread on His hand . Now think about it — Hinduphobia in Bangladesh has reached such an extreme level that they simply cannot tolerate Hindus anymore. pic.twitter.com/cwAyfyHWEF
— Voice of Bangladeshi Hindus 🇧🇩 (@VHindus71) April 14, 2025
रिपोर्ट्स के अनुसार, पीड़ित छात्र की पहचान शोवन कुमार घोष के तौर पर हुई है, जो कि यूनिवर्सिटी के मैथमेटिक्स डिपार्टमेंट का छात्र है। उस पर ये हमला मार्च फॉर गाजा रैली के दौरान किया गया। उस वक्त शोवन ट्यूशन से वापस लौट रहा था। दोपहर के करीब 3 बजे थे, जब शोवन काटाबोल सिग्नल के पास पहुंचा। शोवन ने बताया कि रैली में शामिल लोग मुझे अजीब तरह से देख रहे थे। कुछ लोगों ने मेरे हाथ में बंधे कलावे को देखकर आपस में बात करते हुए कहा कि उसके हाथ में लाल धागा देखो, हिन्दू होना चाहिए।
शोवन के अनुसार, इतने में कई लोगों ने मुझे घेर लिया और कॉलर से पकड़कर 4-5 थप्पड़ मारे। इतने में आसपास के लोगों ने छुड़ाया। इस बीच डीयू के ही पूर्व छात्र रहे अरुण सेन ने भी इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह पहली बार नहीं है, जब किसी को कलावा पहनने पर पीटा गया हो। मैंने तो अपने परिवार की महिलाओं तक से कह दिया है कि वे अब शाखा सिंदूर लगाना बंद कर दें।
गौरतलब है कि 5 अगस्त 2024 को बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के तख्तापलट के बाद से इस्लामवादी बेखौफ होकर हिन्दुओं पर हमले कर रहे हैं। उनकी बहन बेटियों की इज्जत लूट रहे हैं।
टिप्पणियाँ