दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या है साफ पानी। इस समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता तेजी से काम कर रही हैं। इसी के तहत दिल्ली सरकार ने राज्य में पांच हजार वाटर एटीएम लगाने की योजना पर तेजी से काम शुरू कर दिया है। इसके जरिए किफायती दरों पर लोगों को साफ और स्वच्छ जल मिलेगा।
कहा लगेंगे यह एटीएम
लाइव हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य सरकार ने कहा है कि वाटर एटीएम लगाने की पहल के तहत सबसे पहले न वाटर एटीएम व्यावसायिक केंद्र व बाजारों में लगाया जाएगा। प्रदेश के जल मंत्री प्रवेश वर्मा की मानें तो सरकार एक ऐसा तरीका निकालने की कोशिश कर रही है कि क्या कैसे प्लास्टिक की बोतलों को वापस लेने की सुविधा हो, ताकि उसे रिसाइकिल किया जा सके।
किन इलाकों को मिलेगी प्राथमिकता
राज्य सरकार ने कहा है कि उन्होंने वाटर एटीएम के लिए व्यवसायिक केंद्र और बाजारों को चिह्नित किया गया है। इस परियोजना के अंतर्गत दिल्ली के भीड़-भाड़ वाले उन इलाकों में इसे लगाने को प्राथमिकता दी जाएगी, जहां पर अभी तक पाइपलाइन नहीं है। सरकार का मानना है कि इससे लोगों की पानी के टैंकरों पर निर्भरता कम हो सकेगी।
पीपीई मॉडल का होगा इस्तेमाल
रेखा गुप्ता सरकार की योजना है कि वाटर एटीम लगाने की योजना को अंजाम देने के लिए पीपीई मॉडल के तहत शुरू हो। इसमें मार्केट एसोसिएशन और आरएडब्ल्यूए को शामिल किया जाएगा। सरकार का मानना है कि इससे हुड़दंगियों से वाटर एटीएम सुरक्षित रहेगा।
अभी तक दरें नहीं हो सकी तय
सरकार ने तय किया है कि वो न्यूनतम दरों में वाटर एटीएम से पानी उपलब्ध कराएगी। हालांकि, अभी तक सरकार ने क्या रेट रखा जाए, ये तय नहीं किया है।
टिप्पणियाँ