कर्नाटक के उडुपी जिले में एक मुस्लिम व्यक्ति मोहम्मद अकरम पर हिन्दू इंजीनियरिंग की छात्रा (20) के अपहरण का आरोप लगा है। मामले में पीड़िता के पिता ने लव जिहाद का आरोप लगाया है। जबकि पुलिस ने केवल अपहरण का केस दर्ज किया है। आरोप ये भी है कि एक सप्ताह हो गए शिकायत किए हुए, लेकिन अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
क्या है पूरा मामला
डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, उडुपी जिले के टाउन पुलिस थाने में 20 मार्च को गॉडविन देवदास (53) नाम के व्यक्ति पहुंचते हैं और अपनी बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज करवाते हैं। शिकायत में देवदास पुलिस को बताते हैं कि उनकी बेटी मूडबिद्री इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा है। उन्होंने आरोप लगाया कि 20 मार्च को कॉलेज खत्म करने के बाद उनकी बेटी शहर के कुक्कीकुट्टी जंक्शन पर अपनी बस से नीचे उतरी और अपनी मौसी के घर की तरफ ही पैदल जा रही थी, तो उसी दौरान मोहम्मद अकरम ने उसका अपहरण कर लिया। देवदास को बेटी के अपहरण की जानकारी तब मिली जब उन्हें एक प्रत्यक्षदर्शी ने इसकी जानकारी दी।
आरोपी ने पहले भी किया था उत्पीड़न
पुलिस को दी शिकायत में देवदास ने बताया है कि जब उनकी बेटी नाबालिग थी, तब भी अकरम ने एक बार उसका उत्पीड़न किया था। उस दौरान मैंने उसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी। लेकिन वो नहीं माना। वो पिछले पांच साल से मेरी बेटी के साथ इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क में था। हमने उस वक्त उसके खिलाफ कार्रवाई की थी, इसलिए बदला लेने के लिए उसने मेरी बेटी को लव जिहाद का शिकार बनाया।
देवदास का आरोप है कि आऱोपी के पास उनकी बेटी की अंतरंग तस्वीरें हैं, जिसके आधार पर वो उससे ब्लैकमेल कर रहा है। इस मामले में पुलिस ने बीएनएस की धारा 140 (3) के तहत केस दर्ज किया है। इस बीच देवदास ने हाई कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण की याचिका दायर कर उडुपी टाउन पुलिस को अपनी बेटी को अदालत में पेश करने का निर्देश देने की मांग की है।
पुलिस कहती है हस्तक्षेप नहीं कर सकते
वहीं इस मामले में टाउन पुलिस ने एक वीडियो दिखाकर दोनों को आपसी सहमति के साथ रहने का दावा किया है। साथ ही पुलिस का कहना है कि अगर दो वयस्क आपसी सहमति से साथ रह रहे हैं तो हम उसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकते है।
आरोपी ने दिया विवाह पंजीकरण का आवेदन
वहीं आरोपी मोहम्मद ने उडुपी जिला एवं सत्र न्यायालय में बीएनएसएस की धारा 482 के तहत विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत विवाह रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया है। इस पर 2 अप्रैल को सुनवाई होगी।
टिप्पणियाँ