पंजाब

पंजाब में NIA को मिली सफलता, वारदात से पहले ही आतंकी रिंदा के तीन गुण्डे गिरफ्तार

एनआईए ने तीनों आरोपियों को स्पेशल कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। इनके खिलाफ पंजाब और दिल्ली में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Published by
राकेश सैन

पंजाब में एनआईए ने अलग-अलग हिस्सों में दहशत फैलाने की तैयारी कर रहे खालिस्तानी आतंकी हरविंदर रिंदा गिरोह के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान युगप्रीत उर्फ युवी निहंग निवासी काजियां मोहल्ला, हरजोत सिंह उर्फ जोत हंडल निवासी दुगला मोहल्ला और जसकरण सिंह शाह निवासी अगोत्यां मोहल्ला, थाना राहों, जिला एसबीएस नगर कपूरथला के रूप में हुई है।

एनआईए ने तीनों आरोपियों को स्पेशल कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। इनके खिलाफ पंजाब और दिल्ली में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। हरजोत सिंह उर्फ जोत हंडल पर 2021 में कपूरथला जिले के सुभानपुर थाने में हत्या सहित अन्य मामले दर्ज हैं। जसकरण सिंह शाह को नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया गया था। उस पर 2022 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

एनआईए को सूचना मिली थी कि ये बदमाश लंबे समय से अवैध गतिविधियों में शामिल हैं। बताया जा रहा है कि तीनो गुण्डे किसी वारदात की ताक में थे और पूर्व सूचना मिलने पर एनआईए ने इनको धर दबोचा।

Share
Leave a Comment